आयुष्मान की 'बाला' के ट्रेलर का सोशल मीडिया यूजर्स ने उड़ाया मजाक, बनाए मीम्स

 'ड्रीम गर्ल' के बाद आयुष्मान खुराना की एक और कॉमेडी फिल्म 'बाला' लेकर आ रहे हैं, जो कि 7 नवंबर को सिनेमाघरों में देस्तक देगी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर 'सोनू के टीटू के स्वीटी' फेम सनी सिंह की 'उजड़ा चमन' से होगी। ये दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज होगी।

मुंबई. 'ड्रीम गर्ल' के बाद आयुष्मान खुराना की एक और कॉमेडी फिल्म 'बाला' जल्द ही आने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। दर्शकों को इसका वीडियो काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं। वहीं साथ ही कई यूजर्स ट्रेलर का मजाक भी उड़ाते दिखे। कइयों ने इस पर मीम्स भी बनाए हैं। 

कॉमेडी का है जबरदस्त डोज

Latest Videos

आयुष्मान की 'बाला' का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है। इसमें एक्टर अपने गंजेपन से परेशान होते हैं और बाल बढ़ाने के लिए वे तरह-तरह की दवा और नुस्खों का उपयोग करते हैं, लेकिन कोई भी तरीका काम नहीं आता है। वहीं, आयुष्मान खुराना के 'बाला' के साथ ही सनी सिंह की फिल्म 'उजड़ा चमन' भी आ रही है। दोनों में लीड एक्टर्स का बाल्ड लुक और एक जैसी कहानी की लोग तुलना भी कर रहे हैं और इसे लेकर भी खूब मजाक उड़ा रहे हैं। 

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने बनाए मीम्स 

आयुष्मान की फिल्म 'बाला' को लेकर एक यूजर ने 'उजड़ा चमन' और 'बाला' की तुलना करते हुए मीम बनाया और लिखा, "बाला का ट्रेलर बहुत अच्छा है और यह जरूर हिट होगी लेकिन 'उजड़ा चमन' का ट्रेलर बेहतर था और मेन विषय को ज्यादा बेहतर तरीके से पेश किया गया है. ये मेरी राय है।" दूसरे ने लिखा, 'दो गंजों का क्लैश।' एक यूजर ने लिखा है, 'बच्चे-ऋतिक vs टाइगर, आदमी- Krk vs समोसा ब्रदर, लीजेंड्स- टकला vs टकला।'

लीड रोल में ये भी आएंगी नजर 

'बाला' का डायरेक्शन अमर कौश‍िक ने किया है। इसमें आयुष्मान खुराना के अलावा भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, फिल्म 'उजड़ा चमन' में 'सोनू के टीटू के स्वीटी' फेम सनी सिंह और टीवी एक्ट्रेस मानवी गागरू लीड रोल में हैं। हालांकि, दोनों के ट्रेलर्स से तो कहानी का सब्जेक्ट एक ही लग रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi