
मुंबई. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को सीधे हाथ के एक उंगली में फैक्चर हुआ था, जिसके चलते है मुंबई के लीलावती अस्पताल में भती हुए थे। हालांकि, अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। डॉक्टर ने बताया कि उनकी चोट काफी माइनर है और प्लास्टर चढ़ाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बता दें कि जब तक पति अभिषेक का इलाज चला पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) पल भर के लिए भी उनसे दूर नहीं हुई। बता दें कि अभिषेक उंगली में फ्रैक्चर हुआ था, जिसे प्लास्टर के जरिए जोड़ने की कोशिश कुछ दिन पहले डॉक्टर ने की थी लेकिन वो सही से नहीं जुड़ पाई। इसके बाद उनको डॉक्टर ने एक छोटी सी सर्जरी की सलाह दी और इसी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। बेटे को अस्पताल देखे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बेटी श्वेता बच्चन के साथअस्पताल पहुंचे थे।
शूटिंग के दौरान हुए जख्मी
बता दें कि अभिषेक बच्चन तमिल फिल्म ओर्था सेरुप्पु आकार 7 के हिंदी रीमेक की शूटिंग कर रहे थे। और शूटिंग के दौरान वे सेट पर जख्मी हो गए। इस फिल्म को अभिषेक ही प्रोड्यूसर कर रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में वो ही एकमात्र एक्टर है, फिल्म में बाकी स्टार्स की सिर्फ आवाज का ही इस्तेमाल किया जाएगा। वे इससे पहले भी चोटिल हो चुके हैं। खबरों की मानें तो फिल्म धूम 3 के दौरान उनके बाएं हाथ की एक उंगली में फैक्चर हो गया था। फिल्म के प्रमोसन के दौरान वे आमिर खान के साथ नजर आए थे और उनके हाथ में बैंडेज बंधा हुआ था।
शूटिंग छोड़ आी थी ऐश्वर्या राय
कुछ दिन पहले ही ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग करने ओरछा के लिए रवाना हुई थी। लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि पति अस्पताल में भर्ती है तो वे आनन-फानन में प्राइवेट जेट से वापस मुंबई आ गई। बात अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्में बॉस बिस्वास और दसवीं है। वहीं, कुछ महीने पहले उनकी फिल्म द बिग बूल ओटीटी पर रिलीज हुई थी। वहीं, अमिताभ की फिल्म चेहरे 26 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।