The Big Bull Review: शेयर मार्केट की तरह चढ़ती-उतरती है फिल्म, हेमंत शाह के रोल में जंचे अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। ये फिल्म 1992 के शेयर बाजार घोटाले पर बनी है। इस घोटाले ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था। बेहतरीन एक्टर्स से सजी यह फिल्म सभी किरदारों के साथ न्याय करती है। अभिषेक ने हेमंत शाह के किरदार को पर्दे पर बखूबी उतारा है। हालांकि, इससे पहले भी वे कई फिल्मों के जरिए अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं।

मुंबई. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म द बिग बुल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। ये फिल्म 1992 के शेयर बाजार घोटाले पर बनी है। इस घोटाले ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था। डायरेक्टर कूकी गुलाटी की फिल्म में अभिषेक के अलावा सोहम शाह, इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता, राम कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक लीड रोल में है। इस फिल्म को अजय देवगन और आनंद पंडित ने प्रोड्यूस किया है। हेमंत शाह (अभिषेक बच्चन) की कहानी ऐसी है कि यदि आपको दलाल स्ट्रीट की समझ ना हो, तो भी यह दिलचस्पी बनाए रखेगी। यह कहानी है एक मध्यमवर्गीय इंसान के ऊंचे सपनों की, उन सपनों को किसी भी हाल में पूरा करने की जिद की। निर्देशक कूकी गुलाटी ने एक लंबी चौड़ी कहानी को ढ़ाई घंटे में समटने की कोशिश की है। जब तक हेमंत की शुरुआती जिंदगी से हम जुड़ रहे होते हैं, वह चुटकी बजाते ही लाखों करोड़ों में खेलने लगता है।


फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि हेमंत शाह अपने भाई और मां के साथ मुंबई के एक चॉल में रहता है, लेकिन उसके ख्वाब आसमान छू लेने जैसे हैं। जिस लड़की से वह प्यार करता है, उसके पिता की शर्त होती है कि लड़के के पास घर, गाड़ी और अच्छी खासी संपत्ति होनी चाहिए। सपने और प्यार को पाने की उसकी चाह को हवा तब मिलती है जब एक दिन अचानक ही उसे शेयर मार्केट की एक बड़ी टिप हाथ लगती है। उस टिप की मदद से उसे बड़ा मुनाफा होता है। इस घटना से हेमंत की हिम्मत और नियत बढ़ जाती है और वह सीधे स्टॉक मार्केट का रुख करता है और आगे बढ़ता जाता है। अपने भाई के साथ मिलकर वह एक तरह से शेयर मार्केट की डोर अपने हाथ में कर लेता है। एक समय आता है कि जब उसे शेयर मार्केट का 'बिग बुल' कहा जाने लगता है। फिर वह शेयर मार्केट से आगे बढ़कर मनी मार्केट यानी की निजी- सरकारी बैंकों से लेन- देन के खेल में शामिल हो जाता है, दूसरी तरफ उसकी राजनीतिक पहुंच भी पक्की होती जाती है। वह कहता है- रिस्क लेना है तो बड़ा लो..। जल्दी ही वह लाखों से करोड़ों में मुनाफा कमाने लगता है। अब उसके पैसों की चमक पर सवाल उठने लगते हैं। फायनेंशियल पत्रकार मीरा देव (इलियाना डिक्रूज) हेमंत शाह द्वारा बैंकों के साथ किए गए हेरफेर का सनसनीखेज खुलासा करती है। यह घोटाला 5 हजार करोड़ तक का होता है। 

Latest Videos


कुछ ऐसी रही एक्टिंग
बेहतरीन एक्टर्स से सजी यह फिल्म सभी किरदारों के साथ न्याय करती है। अभिषेक बच्चन ने हेमंत शाह के किरदार को पर्दे पर बखूबी उतारा है। हालांकि, इससे पहले भी अभिषेक कई फिल्मों के जरिए अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। हेमंत शाह की मां के किरदार में सुप्रिया पाठक अपनी एक्टिंग से आपको अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहेंगी। वीरेन शाह के रोल में सोहम शाह, मीरा राव के किरदार में इलियाना डिक्रूज भी बेहतरीन लगे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा