
मुंबई. अनुराग बासु (Anurag Basu) की फिल्म 'लूडो' (Ludo) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में राजकुमार राव (Rajkummar Rao), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) जैसे कई स्टार्र है, लेकिन फिल्म में सबसे मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)। वहीं राजकुमार राव का भी अंदाज ट्रेलर में देखने लायक है। फिल्म में 4 अलग-अलग कहानियां चल रही हैं। एक कहानी में अभिषेक बच्चन एक बच्ची की किडनेपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी कहानी में सान्या मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर प्यार में पड़े हुए दिख रहे हैं। वहीं, राजकुमार राव के पास उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड लौटकर आती है और गोद में बच्चा लिए अपने पति को जेल तोड़कर निकालने की बात करती दिख रही है। चौथी कहानी में एक्टर रोहित सराफ कुछ अलग ही करते दिख रहे हैं।
कहानी को समझना थोड़ा मुश्किल
ढाई मिनट के ट्रेलर में इतनी बड़ी स्टारकास्ट की कहानी को समझा पाना थोड़ा मुश्किल जरूर है। लेकिन इतना तो जरूर है कि कहानी में एक्शन और कॉमेडी है। फिल्म 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।