Breathe Into The Shadows Trailer: फिर होगा मौत का खौफनाक खेल, क्या पुलिस के हत्थे चढ़ेगा कातिल ?

Published : Oct 27, 2022, 02:04 PM ISTUpdated : Oct 27, 2022, 07:03 PM IST
Breathe Into The Shadows Trailer: फिर होगा मौत का खौफनाक खेल, क्या पुलिस के हत्थे चढ़ेगा कातिल ?

सार

अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज ब्रीथ इनटू द शैडोज के सीजन 2 का ट्रेलर सामने आ चुका है। अभिषेक ने ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये वेब सीरीज 9 नवंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। इसके डायरेक्टर मयंक शर्मा हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ब्रीथ इनटू द शैडोज 2 (Breathe Into The Shadows 2) का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। एक बार फिर इस वेब सीरीज में मौत का खौफनाक खेल देखने को मिलेगा। अभिषेक ने अपनी वेब सीरीज का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- और शुरू होता है शैडो का गेम #BreatheIntoTheShadows का ट्रेलर आउट। इसमें उनके साथ नित्या मेनन और अमित साध लीड रोल में है। ये वेब सीरीज 9 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। इसके डायरेक्टर मयंक शर्मा हैं। आपको बता दें कि इस सीरीज के पहले सीजन से ही अभिषेक ने अपना डेजिटिल डेब्यू किया था।


साइकोपैथ के किरदार में अभिषेक बच्चन
ब्रीथ इनटू द शैडो 2 एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसे अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इस सीरीज में अभिषेक एक साइकोपैथ का किरदार निभा रहे है। वहीं, अमित साध पुलिस ऑफिसर और नित्या मेनन, अभिषेक की पत्नी की किरदार निभा रही है। सामने आए ट्रेलर में देखा जा सकता है कि एक साइकोपैथ लोगों का मर्डर कर रहा है और हर बार पुलिस को चकमा देने में सफल हो जाता है। क्या इस बार वो पुलिस हत्थे चढ़ पाएगा, ये जानने के लिए 9 नवंबर तक का इंतजार करना होगा। बता दें कि नए सीजन की शूटिंग दिल्ली और मुंबई में हुई है। 


सेलेब्स ने किया अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज पर रिएक्ट
अभिषेक बच्चन ने जैसे ही अपनी वेब सीरीज का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया फैन्स के साथ सेलेब्स ने भी कमेंट्स करने शुरू कर दिए। नीतू सिंह ने लिखा- इंतजार नहीं कर सकती। श्वेता बच्चन ने लिखा- लव। गौरव चावला ने लिखा- सो कूल.. लव। वहीं, फैन्स ने भी कमेंट्स किए। एक ने लिखा- इंतजार नहीं कर सकते, बहुत ही शानदार काम अभिषेक। एक ने लिखा- AB आपका लुक सुपर अमेजिंग है। वहीं, कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी भी शेयर की। 

 

- बात अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो इस साल वे महज एक ही फिल्म दसवीं में ही नजर आए। ये फिल्म भी ओटीटी पर ही रिलीज ुहई थी। फिल्म के उनके काम की क्रिटिक्स ने जमकर तारीफ की थी। 

 

ये भी पढ़ें
BOX OFFICE पर अक्षय कुमार के आगे ढेर अजय देवगन, राम सेतु ने थैंक गॉड को दी पटखनी, कमाए इतने करोड़

सबसे कम कमाई करने वाली अजय देवगन की 10 फिल्में, 6 ने तो BOX OFFICE पर 5 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छुआ

बहनोई की बर्थडे पार्टी में पिचके गाल और बीमार दिखे सलमान खान, SEXY पलक तिवारी ने लूटी महफिल, PHOTOS

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 सबसे लो बजट फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर लाईं कमाई की सुनामी
Vickyy Kaushal ने खरीदी अल्ट्रा लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 6 फ़्लैट!