'ब्लैक फ्राइडे' जैसी फिल्मों के अभिनेता जीतेंद्र शास्त्री का निधन, खबर सुनते ही इमोशनल हुए संजय मिश्रा

एनएसडी के स्टूडेंट रहे जीतेंद्र शास्त्री ने फिल्मों में बड़े-बड़े रोल भले ही ना किए हों, लेकिन उनकी छोटी-छोटी भूमिकाएं ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रही हैं। उनके निधन पर संजय मिश्रा और यशपाल शर्मा जैसे कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जाने-मानें फिल्म अभिनेता और थिएटर आर्टिस्ट जीतेंद्र शास्त्री (Jeetendra Shastri) नहीं रहे। उनके निधन की जानकारी सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने सोशल मीडिया पर दी है। इसके अलावा जीतेंद्र शास्त्री को जानने वाले और उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुके कलाकारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

'आप बहुत याद आओगे'

Latest Videos

CINTAA ने अपनी पोस्ट में जीतेंद्र शास्त्री की एक तस्वीर शेयर की है,  जिसके ऊपर लिखा हुआ है, "आप बहुत याद आओगे जीतेंद्र शास्त्री।" इसके साथ यह भी बताया गया है कि 2008 से CINTAA के सदस्य थे। तस्वीर के कैप्शन में एसोसिएशन ने लिखा है, "CINTAA जीतेंद्र शास्त्री के निधन पर शोक व्यक्त करता है।"

संजय मिश्रा ने जताया शोक 

जीतेंद्र शास्त्री के निधन पर अभिनेता संजय मिश्रा ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे किसी पहाड़ी इलाके में बर्फबारी को एन्जॉय कर रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में मिश्रा ने लिखा है, "जीतू भाई, आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते, "मिश्रा कभी-कभी क्या होता है ना कि मोबाइल में नाम रह जाते हैं और इंसान नेटवर्क से आउट हो जाता है।" तुम दुनिया से बाहर चले गए, लेकिन हमेशा मेरे दिमाग और दिल के नेटवर्क में रहोगे। ओम शांति।" जीतेंद्र शास्त्री को श्रद्धांजलि देने वालों में NSD से पासआउट और 'लगान', 'गंगाजल'  जैसी फिल्मों के अभिनेता यशपाल शर्मा भी शामिल हैं।

NSD के छात्र रहे शास्त्री

जीतेंद्र शास्त्री नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा यानी NSD के छात्र रहे हैं। फिल्मों से ज्यादा उनकी पहचान थिएटर जगत में थी। उनके पॉपुलर प्लेज में 'सुंदरी' और 'कैद-ए-हयात' जैसे कई शोज शामिल हैं। फिल्मों की बात करें तो वे 'ब्लैक फ्राइडे', 'दौड़', 'लज्जा' और 'चरस' जैसी कई फिल्मों में बतौर एक्टर नजर आए थे। उन्होंने फिल्मों में बड़े किरदार नहीं निभाए, लेकिन हिस्से में जितना भी काम आया, उससे उन्होंने दर्शकों के दिल पर अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है।

जीतेंद्र शास्त्री को अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' (2019) में अहम भूमिका में देखा गया था। इसमें उन्होंने नेपाल में बैठे एक इन्फॉर्मर की भूमिका निभाई थी। यह इन्फॉर्मर आतंकवादियों की तलाश में निकली टीम को उनके बारे में जानकारी देकर उनकी मदद करता है।

और पढ़ें...

सलमान खान के फैन्स को झटका: ईद पर नहीं आएगी 'टाइगर 3', जानिए अब कब होगी रिलीज?

सोनम कपूर ने मेकअप कराते कराई बेटे को ब्रैस्टफीडिंग, VIDEO पर पति का कमेंट देख भड़क उठे लोग

DOCTOR G BOX OFFICE DAY 1: अजय देवगन जैसे स्टार्स की फिल्मों पर भारी आयुष्मान खुराना की फिल्म

'हैरी पोटर' फिल्मों के दिग्गज एक्टर का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी