घर में मिली 21 साल की एक्ट्रेस की लाश , दोस्तों ने किया बड़ी वजह की ओर इशारा

बंगाली एक्ट्रेस बिदिशा डे मजूमदार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। उनके दोस्तों ने दावा किया है कि वे अपने रिलेशनशिप को लेकर डिप्रेशन में थीं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क . बंगाली एक्ट्रेस बिदिशा डे मजूमदार ( Bidisha De Majumdar ) ने ख़ुदकुशी कर ली है। उनका शव बुधवार को कोलकाता के नगरबाज़ार स्थित उनके अपार्टमेंट में फंदे से लटका मिला है। बताया जा रहा है कि 21 साल की बिदिशा ने यह अपार्टमेंट किराए पर लिया था और करीब चार महीने से यहां रह रही थीं।

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाला शव

Latest Videos

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक़, पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर डेड बॉडी को फंदे से उतारा और इसे पोस्टमार्टम के लिए आरजी कार हॉस्पिटल भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन अब यह स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है कि एक्ट्रेस ने यह घातक कदम क्यों उठाया।

सुसाइड नोट भी हुआ बरामद

बिदिशा के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले की छानबीन के अंतर्गत बिदिशा के फैमिली मेंबर्स और दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस इसे ख़ुदकुशी का मामला ही मान रही है।

क्या रिलेशनशिप के कारण डिप्रेशन में थीं बिदिशा

रिपोर्ट्स की मानें तो बिदिशा अनुभव बेरा नाम के एक शख्स को डेट कर रही थीं। उनके दोस्तों ने दावा किया है कि अपने रिलेशनशिप के चलते वे कुछ समय से डिप्रेशन में चल रही थीं। 

बिदिशा डे के निधन से एक्ट्रेस सुमन डे सदमे में हैं। उन्होंने एक बातचीत में कहा, "यह शॉकिंग और दुखद न्यूज है। समय आ गया है कि हमें मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जो हमें प्रभावित करते हैं। मैंने अपने जीवन में बहुत कुछ देखा है, संघर्ष किया है। इसलिए जब भी मैं यंगस्टर्स को देखती हूं तो उन्हें धैर्य रखने और किसी के बहकावे में न आने की सलाह देती हूं। अपनी समस्याओं को अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों आदि के साथ साझा करना चाहिए। मैं खुद भी ऐसा करती हूं।"

2021 में किया था एक्टिंग डेब्यू

बिदिशा मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा थीं। उन्होंने 2021 में अनिर्बेद चट्टोपाध्याय के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म 'भार : द क्राउन' से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इस फिल्म में देबराज मुखर्जी लीड रोल में थे, जबकि बिदिशा की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

10 दिन पहले भी हुई थी एक एक्ट्रेस कीई मौत

करीब 10 दिन पहले ही बंगाली एक्ट्रेस पल्लवी डे के निधन ने इंडस्ट्री को सदमा दिया था। 25 साल की इस एक्ट्रेस की रहस्यमयी मौत की गुत्थी अभी भी नहीं सुलझी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

और पढ़ें...

Dilip Joshi Birthday: जब सेट पर 'बबिता जी' पर भड़क गए थे 'जेठालाल', REAL LIFE में ऐसा है दोनों का रिश्ता

अब 69 साल के दिग्गज अभिनेता ने कहा - 'बॉलीवुड महेश बाबू को अफॉर्ड नहीं कर सकता', जानिए क्या बताई इसकी वजह?

जब आधी रात अचानक कमरे में घुस आईं 7 साल बड़ी फराह खान, जानिए फिर करन जौहर ने क्या किया था?

18 साल बड़े एक्टर से शादी कर काजोल की भाभी बनेंगी 'द कपिल शर्मा शो' की भूरी? जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बॉडी हगिंग ड्रेस और हाई बूट्स में Malaika Arora लगीं 'कैटवूमन', रोहित शर्मा का बर्थडे किया सेलिब्रेट
'वियतनाम बार-बार क्यों जाते हैं राहुल गांधी?', Tej Pratap Yadav पर Gourav Vallabh ने क्या कहा
Tej Pratap Yadav की कुर्ता फाड़ Holi-Watch Video #shorts
Iftar Party में शामिल हुए RSS नेता Indresh Kumar, Dr Umer Ahmed Ilyasi को खुलवाया रोजा | Delhi
“मैंने Assam में Jail की रोटी भी खाई...”, Amit Shah का दमदार संबोधन