Jacqueline Fernandez की मां को पड़ा दिल का दौरा, बहरीन के एक अस्पताल में करवाया गया भर्ती

Published : Jan 04, 2022, 04:09 PM ISTUpdated : Jan 04, 2022, 04:28 PM IST
Jacqueline Fernandez की मां को पड़ा दिल का दौरा, बहरीन के एक अस्पताल में करवाया गया भर्ती

सार

 बीते साल क्रिमसस सेलिब्रेट करने के लिए जैकलीन फर्नांडीज अपने पैरेंट्स के पास जा रही थीं, लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग मामले के चलते उन्हें एयरपोर्ट रोक कर हिरासत में ले लिया गया था। अदाकारा के पैरेंट्स बहरीन में रहते हैं।

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline fernandez) की मां किम फर्नांडीज को दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें बहरीन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अदाकारा अपनी मां के बेहद करी है। ऐसे में उनके लिए यह वक्त मुश्किल है। दरअसल, जैकलीन तुरंत बहरीन के लिए उड़ान नहीं भर सकती हैं। उन्हें स्पेशल परमिशन लेनी होगी। मनी लॉन्ड्रिंग केस के चलते वो तुरंत फ्लाइट नहीं ले सकती हैं। बता दें कि बीते साल क्रिमसस सेलिब्रेट करने के लिए वह अपने पैरेंट्स के पास जा रही थीं, लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग मामले के चलते उन्हें एयरपोर्ट रोक कर हिरासत में ले लिया गया था। अदाकारा के पैरेंट्स बहरीन में रहते हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन को देश में ही रहने के लिए कहा क्योंकि उन्हें जांच में शामिल होना पड़ सकता है। एक्ट्रेस के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। जिसके चलते उनकी विदेश यात्रा पर पाबंदी लगी हुई है।जैकलीन ने ईडी से नोटिस हटाने की गुजारिश की थी, जिसपर ईडी ने एक्ट्रेस के आवेदन को रद्द कर दिया। ऐसे में अदाकारा को मां के पास जाने के लिए स्पेशल परमिशन लेना होगा। 

गौरतलब है कि ईडी ने ठग सुकेश चंद्रशेखर और उसकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ 200 करोड़ रुपये से अधिक के धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में जैकलीन से पहले भी पूछताछ की थी। आरोप पत्र में दावा किया गया था कि चंद्रशेखर ने अभिनेत्री को कई महंगे उपहार दिए थे। चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे कुछ रसूखदार लोगों से भी धोखाधड़ी करने के आरोप हैं।

सुकेश के जाल में ऐसे फंसी जैकलीन  
मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन से वादा किया था कि वो एक्ट्रेस को 500 करोड़ की एक ऐसी फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल दिलवाएगा, जिसमें उनका रोल सबसे अहम होगा। जैकलीन इस फिल्म के लालच में आ गई थीं। इसके अलावा भी सुकेश ने जैकलीन को गई कीमती तोहफे भेंट किए थे, जिनमें एस्पुएला नाम का एक घोड़ा, गुच्ची के 3 डिजाइनर बैग, जिम में पहनने के लिए 2 गुच्ची के कपड़े, एक जोड़ी लुई वीटन के जूते, दो जोड़ी हीरे की बालियां और माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट, पर्शियन बिल्ली और एक मिनी कूपर कार शामिल है। इसके अलावा सुकेश ने एक्ट्रेस को 15 लाख कैश भी दिए थे।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े