कभी मां बनने के खिलाफ रही इस एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म, एक खास तकनीक के जरिए हुई डिलीवरी

Published : Feb 08, 2020, 06:49 PM IST
कभी मां बनने के खिलाफ रही इस एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म, एक खास तकनीक के जरिए हुई डिलीवरी

सार

बता दें कि कल्कि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने और उनके ब्वॉयफ्रेंड ने बच्चे का ऐसा नाम सोचा है जो बेटे या बेटी दोनों पर सूट करें। आपको बता दें कि 6 साल पहले कल्कि जब अनुराग कश्यप की पत्नी थी तब वह मां बनने के खिलाफ थीं।

मुंबई. एक्ट्रेस कल्की कोचलिन ने बीती रात बेटी को जन्म दिया है। हालांकि, अभी मां-बेटी की कोई फोटो सामने नहीं आई है। कल्की आए दिन अपने बेबी बंप की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही थी। और इससे साबित होता है कि वे अपने बच्चे को लेकर कितनी उत्साहित थी। आपको बता दें कि कल्की ब्वॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के बच्चे की मां बनी है। अभी एक्ट्रेस ने शादी नहीं की है। 


इस तकनीक से पैदा हुआ बेबी
खबरों की मानें तो कल्की ने वाटर बर्थ तकनीक के जरिए बच्चे को जन्म दिया है। ये बात खुद कल्की ने प्रेग्नेंसी के दौरान बताई थी। 36 साल की कल्की की यह पहला बेबी है। उन्होंने 2011 में डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की थी। 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया था। 


मां बनने के खिलाफ थीं कल्कि
बता दें कि कल्कि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने और उनके ब्वॉयफ्रेंड ने बच्चे का ऐसा नाम सोचा है जो बेटे या बेटी दोनों पर सूट करें। आपको बता दें कि 6 साल पहले कल्कि जब अनुराग कश्यप की पत्नी थी तब वह मां बनने के खिलाफ थीं लेकिन अब उन्हें परिवार की जरूरत महसूस हो रही थी।

पता नहीं चली प्रेग्नेंसी की बात
कल्कि ने एक इंटरव्यू में बतााया था, 'मैं इस प्रेग्नेंसी से बिल्कुल अंजान थी। शुरुआत के 2 महीने मुझे प्रेग्नेंसी का पता ही नहीं चला, लेकिन फिर जब मैंने पहली बार अपने अजन्मे बच्चे की धड़कन सुनी तो मैं काफी एक्साइटेड हो गई थी।'


शादी भी करेंगे
शादी को लेकर कल्कि ने कहा था कि वह प्रेग्नेंट होने की वजह से जल्दबाजी नहीं करना चाहतीं। मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं। हम शादी करना चाहते हैं। लेकिन अभी शादी का सही समय नहीं है।
 

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना