बच्चन फैमिली के बाद अब एक और एक्ट्रेस मिली कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे में कई सेलेब्स हुए संक्रमित

2014 में आई फिल्म 'उंगली' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रेशल व्हाइट भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इस बात की जानकारी खुद रेशल ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की। रेशल फिलहाल होम क्वारैंटाइन हो गई हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2020 11:48 AM IST

मुंबई। 2014 में आई फिल्म 'उंगली' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रेशल व्हाइट भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इस बात की जानकारी खुद रेशल ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की। रेशल फिलहाल होम क्वारैंटाइन हो गई हैं। 24 घंटे के अंदर रेशल 8वीं सेलेब्रिटी हैं जो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, आराध्या बच्चन, अनुपम खेर की मां दुलारी, राजू खेर और उनके परिवार के दो और लोग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

रेशल ने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है। मैं ठीक हो रही हूं। बता दें कि रेशल से पहले कनिका कपूर, जोया मोरानी, करीम मोरानी, शजा मोरानी, किरण कुमार, शिबाशीष सरकार, मोहिना कुमारी सिंह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि ये सभी कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं। वहीं बोनी कपूर, आमिर खान, करन जौहर और रेखा का सिक्युरिटी गार्ड भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। 

बता दें कि रेशल ने फिल्म उंगली के अलावा हर हर ब्योमकेश, देवी और वन में भी काम किया है। ऑस्ट्रेलियाई मूल की रेशल का जन्म 30 अक्टूबर, 1974 को ऑक्सफोर्ड, यूके में हुआ था। रेशल वॉलीबाल प्लेयर भी रह चुकी हैं। उन्होंने 2018 में साजिद खान पर मीटू मूवमेंट के तहत शोषण के आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्हें हाउसफुल 4 प्रोजेक्ट से अलग कर दिया गया था।
 

Share this article
click me!