हत्या की अफवाह के चलते एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा काम, बेटे संग सामने आकर कहना पड़ा- मैं जिंदा हूं

हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि मुंबई के जुहू इलाके में रहने वाली वीणा कपूर की हत्या उनके ही बेटे ने बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर कर दी है और लाश को मुंबई से 90 किमी. दूर रायगढ़ के मैराथन जंगल में एक नदी में फेंक दिया गया है।

Gagan Gurjar | Published : Dec 16, 2022 7:45 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि दिग्गज एक्ट्रेस वीणा कपूर (Veena Kapoor) की हत्या हो गई है। रिपोर्ट्स में यह तक कहा जा रहा था कि वीणा की हत्या उनके ही बेटे ने की है। लेकिन अब खुद एक्ट्रेस ने सामने आकर ना केवल इन ख़बरों का खंडन किया है, बल्कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ उन्होंने और उनके बेटे ने FIR भी दर्ज कराई है। वीणा के मुताबिक़, इन ख़बरों ने ना केवल उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया है, बल्कि इनके चलते उनका काम भी प्रभावित भी हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक्ट्रेस ने मुंबई के दिंडोशी पुलिस थाने में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया और दावा किया है कि लोगों ने उनके ही जैसे नाम वाली अन्य महिला की हत्या को उनकी हत्या समझ लिया है।

मुझे काम मिलना बंद हो गया : वीणा

Latest Videos

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में वाणी ने कहा, "इसे लेकर मेरे पास कई फोन कॉल और मैसेज आए। इसके चलते मैं अपने काम पर ध्यान नहीं दे पा रही हूं। मैं जिंदा हूं,  मेरे बेटे ने मेरी हत्या नहीं की है। इन मैसेजेस के चलते मुझे काम मिलना बंद हो गया है।" वाणी कपूर के बेटे अभिषेक चड्ढा के मुताबिक़, लोग उन्हें भी कॉल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने अपनी मां को मार डाला? वे बताते हैं, "मैं सपने में भी ऐसी बात नहीं सोच सकता। मैं अपनी मां से बेहद प्यार करता हूं।सोशल मीडिया पर आ रहीं इन ख़बरों और मैसेजेस के चलते मैं बीमार महसूस कर रहा हूं। लोगों से मेरी अपील है कि अफवाह ना फैलाएं। मेरी मां ज़िंदा है, मैंने उसे नहीं मारा है।"

धारा 500 के तहत केस दर्ज हुआ

रिपोर्ट्स में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि वाणी कपूर ने भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के अंतर्गत मानहानि का गैर संज्ञेय मामला दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि मुंबई के जुहू इलाके में अपने ही बेटे द्वारा एक बुजुर्ग महिला की हत्या की खबर छापते हुए न्यूज रिपोर्ट्स ने उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया है। वीणा ने इस बात का जिक्र भी किया है कि उनकी तस्वीर के गलत इस्तेमाल की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

मीडिया के सामने आ कहा- जिंदा हूं

वीणा कपूर FIR दर्ज कराने के बाद अपने बेटे के साथ मीडिया के सामने आईं और आपबीती साझा की। उन्होंने कहा, "यह खबर तो एकदम गलत है। सच्चाई यह है कि वीणा कपूर थी एक, जिसका मर्डर हुआ है। लेकिन मैं वो वीणा कपूर नहीं हूं। मैं दूसरी हूं, नाम एक जैसा है। मैं गोरेगांव में रहती हूं, जुहू में नहीं रहती। मैं भी बेटे के साथ रहती हूं। इसलिए लोगों ने यही सोच लिया कि यही वीणा कपूर है और मेरी सभी फिल्मों और सीरियल्स के नाम उसमें दे दिए हैं। मैं लोगों को बताना चाहूंगी कि मैं ज़िंदा हूं, सही सलामत हूं, मैं मरी नहीं हूं। फेक ख़बरों पर यकीन मत कीजिए।"

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

FIR दर्ज कराने की वजह बताते हुए वीणा ने कहा कि उन्होंने यह इसलिए दर्ज कराई, ताकि आगे और लोगों को इस तरह के मेंटल ट्रामा और परेशानी ना गुजरना पड़े। क्योंकि ऐसी सिचुएशन में लोग इस कदर परेशान हो जाते हैं कि वे अपने काम पर ध्यान तक नहीं दे पाते हैं। पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें...

'Welcome'के तीसरे पार्ट का टाइटल और बाकी डिटेल OUT, क्या अक्षय कुमार करेंगे फ्रेंचाइजी में वापसी?

कास्टिंग काउच झेला तो एक्ट्रेस ने प्रोफेशन ही बदल लिया, अब खोला इंडस्ट्री का काला चिट्ठा

2022 में इन 8 स्टार्स की हुई बॉलीवुड में एंट्री, 2 को छोड़कर सबका हुआ बुरा हाल

'RRR' के डायरेक्टर राजामौली ने बताई हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह, सफलता का मंत्र भी साझा किया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts