लता मंगेशकर की आवाज पर 1 शख्स ने उठाया सवाल तो इस सिंगर ने दिया करारा जवाब, ऐसे बंद की बोलती

सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) ने हाल ही में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar), आशा भोंसले और नूरजहां की एक फोटो शेयर करते हुए इन तीनों को महान गायिका बताया था। अदनान सामी की इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किए। ज्यादातर लोग जहां अदनान की बात से सहमत दिखे वहीं, कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने लता मंगेशकर की बुराई करनी शुरू कर दी। 

मुंबई। सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) ने हाल ही में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar), आशा भोंसले और नूरजहां की एक फोटो शेयर करते हुए इन तीनों को महान गायिका बताया था। अदनान सामी की इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किए। ज्यादातर लोग जहां अदनान की बात से सहमत दिखे वहीं, कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने लता मंगेशकर की बुराई करनी शुरू कर दी। इतना नहीं कुछ लोगों ने तो लता मंगेशकर की आवाज पर ही सवाल खड़े कर दिए। ये देखकर अदनान सामी ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी।

अदनान की पोस्ट पर एक शख्स ने लिखा- भारतीय लोगों का ब्रेनवॉश किया गया है कि लता मंगेशकर की आवाज बहुत प्यारी है। वहीं एक और शख्स ने कहा- उनकी आवाज बहुत खराब और बार-बार रिपीट की गई है। इस तरह के कमेंट देख अदनान सामी ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। अदनान सामी ने लिखा, ‘बंदर क्या जाने, अदरक का स्वाद। चुप बैठना और बेवकूफ लगना ज्यादा बेहतर है बजाय इसके कि मुंह खोलकर अपनी हकीकत सबके सामने रख दो, ताकि सारी शंका ही खत्म हो जाए।  

Latest Videos

 

अदनान सामी के इस जवाब के बाद कई लोग उनकी तारीफ करते हुए सपोर्ट कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- सर आप क्यों ऐसे लोगों को भाव देते हैं, जिन्हें संगीत के सारेगामापा की भी जानकारी नहीं है। वहीं एक और शख्स बोला- बहुत सही जवाब।  

 

28 सितंबर, 1929 को इंदौर में एक मध्यमवर्गीय मराठा परिवार में जन्मी लता का नाम पहले 'हेमा' था। हालांकि जन्म के पांच साल बाद माता-पिता ने इनका नाम 'लता' रख दिया था। छह दशक से हिन्दुस्तान की आवाज बन चुकीं लताजी ने 36 से ज्यादा भाषाओं में करीब 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। साल 2011 में लता जी ने आखिरी बार ‘सतरंगी पैराशूट’ गाना गाया था, उसके बाद से वो अब तक सिंगिग से दूर हैं। लता ने 13 साल की उम्र में पहली बार साल 1942 में आई मराठी फिल्म ‘पहली मंगलागौर’ में गाना गाया। हिंदी फिल्मों में उनकी एंट्री साल 1947 में फिल्म ‘आपकी सेवा’ के जरिए हुई।

Lata Mangeshkar: Lata Mangeshkar's spokesperson says singer is recovering,  requests fans to not react to 'needless rumours'


 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!