'मोटा पेट-फटी शर्ट', सीएम के फटी जीन्स वाले बयान पर अब इस पाकिस्तानी सिंगर ने तोड़ी चुप्पी

Published : Mar 22, 2021, 11:41 AM IST
'मोटा पेट-फटी शर्ट', सीएम के फटी जीन्स वाले बयान पर अब इस पाकिस्तानी सिंगर ने तोड़ी चुप्पी

सार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जीन्स पर दिए गए एक बयान ने ऐसा बवाल खड़ा किया है कि अब इस पर विवाद सिर्फ बढ़ता ही जा रहा है। पहले तो सिर्फ महिलाएं ही इस बयान पर प्रतिक्रिया देती दिख रही हैं, अब तो मेल एक्टर्स के भी रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। 

मुंबई. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जीन्स पर दिए गए एक बयान ने ऐसा बवाल खड़ा किया है कि अब इस पर विवाद सिर्फ बढ़ता ही जा रहा है। पहले तो सिर्फ महिलाएं ही इस बयान पर प्रतिक्रिया देती दिख रही हैं, अब तो मेल एक्टर्स के भी रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में देख गुस्सा नहीं बल्कि हंसी आने वाली है। 

'फटी शर्ट पर भी होनी चाहिए चर्चा'

फटी जींस वाले ट्रेंड के बीच अदनान की तरफ से फटी शर्ट में एक फोटो शेयर कर दी गई है। वजह सिंपल है- सिंगर बताना चाहते हैं कि सिर्फ फटी जीन्स पर क्यों चर्चा हो रही है। कई ऐसे भी लोग हैं, जिनकी फटी शर्ट देखने को मिल जाती है। अब जो फोटो शेयर की गई है, उससे कई लोग आसानी से रिलेट कर जाएंगे। 

वायरल फोटो में एक मोटा व्यक्ति बैठा दिखाई दे रहा है, क्योंकि उसने एक टाइट शर्ट पहन रखी है, ऐसे में उसका एक बटन टूट गया है और पेट दिख रहा है। उसी फोटो पर तंज कसते हुए अदनान सामी ने लिखा है, 'अब क्योंकि हम हर बात में इतनी ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, फिर चाहे हमारा काम हो या ना हो, ऐसे में क्या हम थोड़ी सी चिंता फटी शर्ट की तरफ नहीं दिखा सकते?'

 

मिल रहे फनी रिएक्शन्स

सोशल मीडिया पर अदनान के इस ट्वीट पर काफी फनी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं कई फैन्स सिंगर के इस प्वाइंट को सपोर्ट करते दिख रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। कई ऐसे भी हैं, जो चाहते हैं कि फटी जीन्स के साथ फटी शर्ट को भी एक मुद्दा बनाया जाए। इस पर भी खुलकर अब बोला जाए। तमाम लोगों की रिएक्शन्स देख यही कहा जा रहा है कि अदनान सामी ने फटी जींस वाले ट्रेंड के बीच अपना ही एक नया ट्रेंड चलवा दिया है। ये वाला ट्रेंड विवाद से थोड़ा दूर नजर आता है और इस पर लोग ठहाके भी लगा सकते हैं।

'कटप्पा' की बेटी ने भी जताई नाराजगी 

वैसे, अदनान ने जरूर मजेदार ट्वीट शेयर किया है, लेकिन तीरथ के बयान पर लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। हर दिन कोई ना कोई सेलेब या तो सीएम को आईना दिखाने का काम कर रहा है या फिर फटी जीन्स में अपनी फोटो शेयर कर रहा है। हाल ही में एक्टर सत्यराज की बेटी ने भी सीएम के बयान पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने भी फटी जीन्स में फोटो शेयर कर दी थी। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar 2 के बजट का खुलासा, 2026 की 6 सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्मों में एक ये भी
Dhurandhar Box Office: 'द राजा साब' भी नहीं रोक पाई 'धुरंधर' का तूफ़ान, 37वें दिन की इतनी कमाई