अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए लोग खुलकर आगे आ रहे हैं। यहां भव्य मंदिर निर्माण के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बाद अब दूसरी फिल्मी हस्तियों का भी समर्थन मिलने लगा है। अक्षय कुमार की अपील के बाद अब तेलुगु सुपरस्टार और जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने भी राम मंदिर के लिए योगदान दिया है।
मुंबई/हैदराबाद। अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए लोग खुलकर आगे आ रहे हैं। यहां भव्य मंदिर निर्माण के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बाद अब दूसरी फिल्मी हस्तियों का भी समर्थन मिलने लगा है। अक्षय कुमार की अपील के बाद अब तेलुगु सुपरस्टार और जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने भी राम मंदिर के लिए योगदान दिया है। पवन कल्याण ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए 30 लाख रुपए की सहायता राशि दी है। इसके साथ ही उनकी पार्टी की नेताओं ने भी इसमें योगदान दिया है। चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण ने दो चेक मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों को दिए हैं।
इस मौके पर पवन कल्याण ने कहा- भगवान श्रीराम धर्म के प्रतीक हैं। भारत वो देश है जहां, हर धर्म के लोग शांति और भाईचारे के साथ रहते हैं। इस देश में शांति का श्रेय प्रभु श्रीराम को जाता है। पवन कल्याण के अलावा टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने भी अयोध्या में बन रहे श्री राम के भव्य मंदिर में योगदान देने की बात कही है। उन्होंने कहा- मैं ये मानता हूं कि आज मैं जो कुछ भी हूं श्री राम की बदौलत हूं। क्योंकि मुझे सबसे पहला काम ही श्री राम का किरदार निभाने का मिला। मुझे आप लोगों का बहुत सारा प्यार मिला। आज अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है तो हमें मौका मिला है कि हम भी उनका आशीर्वाद ले सकें।
बता दें कि कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अपना योगदान देने की अपील की थी। अक्षय ने लोगों से मंदिर निर्माण के लिए सीधे तौर पर अपील न करते हुए एक कहानी के माध्यम से आग्रह किया। वीडियो में अक्षय ने अपनी बेटी को रामसेतु निर्माण में गिलहरी के योगदान की कहानी सुनाते हुए यह अपील की। अक्षय ने कहा था- बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है...अब योगदान की बारी हमारी है। मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे।