अनुपम खेर के 36 घंटे में कम हुए 80 हजार फॉलोअर्स, इन सुपरस्टार्स के साथ भी हो चुका है ऐसा ही

अब अनुपम खेर ने दावा किया है कि ट्विटर पर 36 घंटे के अंदर उनके 80 हजार फॉलोअर्स घट गए हैं। वैसे, आपको बता दें कि अनुपम पहले ऐसे सेलेब्स नहीं है जिनके साथ ऐसी घटना हुई हो, इसके पहले भी अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, कंगना रनोट के साथ ऐसा हो चुका है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2021 8:07 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड में यूं तो काफी सारे सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी है जो कुछ ज्यादा ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। और इन्हीं में से एक है अनुपम खेर (Anupam Kher)। वे अक्सर अपने फैन्स के साथ वीडियो और फोटोज शेयर करते है। इतना ही नहीं वे इसी के जरिए फैन्स के बातचीत भी करते हैं। अब अनुपम खेर ने दावा किया है कि ट्विटर पर 36 घंटे के अंदर उनके 80 हजार फॉलोअर्स घट गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर इंडिया को दी है। वैसे, आपको बता दें कि अनुपम पहले ऐसे सेलेब्स नहीं है जिनके साथ ऐसी घटना हुई हो, इसके पहले भी अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, कंगना रनोट के साथ ऐसा हो चुका है।


अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा- डियर ट्विटर और ट्विटर इंडिया! पिछले 36 घंटे में मेरे 80 हजार फॉलोअर्स घटे हैं। क्या यह आपकी एप्लिकेशन में कोई खराबी के कारण हुआ है या फिर ये कुछ और मसला है। ये बस मेरा विचार है, कोई शिकायत नहीं है अभी तक। बता दें कि फिलहाल अनुपम खेर के ट्विटर पर 18.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अनुपम के ट्वीट पर कई लोग रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा- सर क्या पता पिछला 36 घंटे में आपको 80 हजार लोगों ने अनफॉलो कर दिया हो। एक ने अनुपम को सलाह दी कि वे मोदी जी से इसकी शिकायत करें।


अमिताभ बच्चन ने दी थी धमकी
2018 में अमिताभ बच्चन के ट्विटर काउंट में 4,24,000 से ज्यादा फॉलोअर्स कम हो गए थे। खबरों की मानें तो यह माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म द्वारा एक अभ्यास के लिए किया गाय था। बिग बी ने अपने पोस्ट में ट्विटर को लिखा था- TWITTER ..!!!?? आपने मेरे फॉलोअर्स की संख्या कम कर दी.. !!??हाहाहाहाहाहा .. !! यह एक जोक है..  समय आ गया है आपको छोड़ने का। आपके साथ के लिए धन्यवाद .... समुद्र में कई अन्य मछलियां हैं - और बहुत अधिक रोमांचक !!


शाहरुख-सलमान के भी घटे थे फॉलोअर्स
अमिताभ बच्चन की तरह ही शाहरुख खान के भी 3,62,141 फॉलोअर्स घट गए थे। हालांकि, शाहरुख ने इसको लेकर अपनी तरफ से कोई आपत्ति नहीं जताई थी। फिलहाल, उनके 41.7 मिलियन फॉलोअर्स है। वहीं, सलमान खान 3,40,884 फॉलोअर्स घट गए थे। शाहरुख-सलमान की तरह दीपिका पादुकोण, आमिर खान और प्रियंका चोपड़ा के फॉलोअर्स कम हो गए थे। 


ट्विटर पर बैन है कंगना रनोट
एक ट्विटर यूजर ने नोटिस किया था कंगना रनोट के फॉलोर्स की संख्या 988,000 कम हो गई है तो इसके बाद कंगना ने ट्वीट पर लिखा था- हम्म मैं देख रही हूं कि राष्ट्रवादियों को हर जगह संघर्ष करना पड़ता है, रैकेट इतना मजबूत है, मैंने देखा क्योंकि कल रात मैं एक मिलियन के बहुत करीब थी। वैसे भी मैं उन सभी से ईमानदारी से माफी मांगती हूं, जो अपने आप अनफॉलो हो रहे हैं।ये सही नहीं है क्योंकि हम इसके आदी नहीं हैं। बता दें कि कंगना को ट्विटर ने बैन कर रखा है।

Share this article
click me!