
एंटरटेनमेंट डेस्क. इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) धमाल मचा रही है। हालांकि, फिल्म रिलीज के चौथे दिन इसकी कमाई में 25 फीसदी कमी आई है। फिल्म ने सोमवार को 11 करोड़ का बिजनेस किया और अब इसका कुल कलेक्शन 75 करोड़ रुपए हो गया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म 1-2 दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। दृश्यम 2 की सफलता को देखते हुए एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इसके तीसरे पार्ट को भी लाने की प्लानिंग कर रहे है। कहा जा रहा कि दृश्यम का तीसरा पार्ट हिंदी और मलयालम दोनों भाषा में बनाया जाएगा। खबरों की मानें तो मेकर्स तीसरे पार्ट को लेकर माइंड गेम खेलने की प्लानिंग कर रहे हैं, मतलब दोनों भाषा की फिल्म को एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, ताकि कहानी का सस्पेंस बना रहे है।
बॉक्स ऑफिस पर दृश्यम 2 का जलवा
दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार तरीके से परफॉर्म कर रही है। इसके प्रोड्यूसर कुमार मंगत की ओर आ रही ताजा जानकारी के हिसाब से दृश्यम 3 भी बनने जा रही है। कहा जा रहा है कि अब वायकॉम 18 के साथ अधिकारों को लेकर कोई झगड़ा नहीं है। इससे भी बड़ी खबर यह है कि मलयालम दृश्यम 3, हिंदी दृश्यम 3 से पहले रिलीज नहीं होगी। जैसा कि पहले दो भागों के साथ, लेकिन अब तीसरे पार्ट को एक ही तारीख पर रिलीज किया जाएगा ताकि सस्पेंस लीक ना हो। बता दें कि इसके पहले पार्ट को निशीकांत कामत ने डायरेक्ट किया था। उनके निधन के बाद दूसरे पार्ट अभिषेक पाठक ने निर्देशिक किया और तीसरा भाग भी वह ही डायरेक्ट करेंगे। एक सूत्र का कहना है कि तीसरे भाग का विचार पहले से ही था, शानदार कलेक्शन ने इसे और मजबूत किया है। तीसरे पार्ट की स्टारकास्ट को लेकर अजय देवगन डिसाइड करेंगे।
7 साल बाद आई दृश्यम 2
आपको बता दें कि 2015 में आई दृश्यम को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला आ था। 38 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म की सफलता को देखते हुए इसके दूसरे पार्ट की प्लानिंग की गई। 18 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म दृश्यम 2 को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से ज्यादा कमाई की। फिल्म की रिलीज को 4 दिन हो गए हैं और इसका कलेक्शन 75 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। कहा जा है कि फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए यह जल्दी ही 100 करोड़ के क्लब में पहुंच जाएगा। बता दें कि फिल्म को करीब 50 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ें
DISASTER रहे अजय देवगन के शुरुआती 10 साल, दनादन साइन की 38 फिल्में, सिर्फ 5 हुई BOX OFFICE पर HIT
KGF 2- Brahmastra के आगे इस मामले में ढेर हुई अजय देवगन की दृश्यम 2, फिर भी TOP 10 में शामिल
BOX OFFICE पर धमाल मचा रही Drishyam 2 ने अजय देवगन की इन 7 HIT को इस मामले में दी जोरदार पटखनी
आधी रात को मोनालिसा ने बेडरूम में मनाया बर्थडे, SEXY ड्रेस में पति को Kiss करती आई नजर, 6 PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।