Drishyam 2 के बाद आएगा इसका तीसरा पार्ट भी, लेकिन सस्पेंस बनाए रखने मेकर्स खेलेंगे माइंड गेम

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने 4 दिन में करीब 75 करोड़ की कमाई कर ली है और ये जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामल हो जाएगी। इसी बीच खबर है कि मेकर्स इसका तीसरा पार्ट भी लेकर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) धमाल मचा रही है। हालांकि, फिल्म रिलीज के चौथे दिन इसकी कमाई में 25 फीसदी कमी आई है। फिल्म ने सोमवार को 11 करोड़ का बिजनेस किया और अब इसका कुल कलेक्शन 75 करोड़ रुपए हो गया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म 1-2 दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। दृश्यम 2 की सफलता को देखते हुए एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इसके तीसरे पार्ट को भी लाने की प्लानिंग कर रहे है। कहा जा रहा कि दृश्यम का तीसरा पार्ट हिंदी और मलयालम दोनों भाषा में बनाया जाएगा। खबरों की मानें तो मेकर्स तीसरे पार्ट को लेकर माइंड गेम खेलने की प्लानिंग कर रहे हैं, मतलब दोनों भाषा की फिल्म को एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, ताकि कहानी का सस्पेंस बना रहे है।


बॉक्स ऑफिस पर दृश्यम 2 का जलवा
दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार तरीके से परफॉर्म कर रही है। इसके प्रोड्यूसर कुमार मंगत की ओर आ रही ताजा जानकारी के हिसाब से दृश्यम 3 भी बनने जा रही है। कहा जा रहा है कि अब वायकॉम 18 के साथ अधिकारों को लेकर कोई झगड़ा नहीं है। इससे भी बड़ी खबर यह है कि मलयालम दृश्यम 3, हिंदी दृश्यम 3 से पहले रिलीज नहीं होगी। जैसा कि पहले दो भागों के साथ, लेकिन अब तीसरे पार्ट को एक ही तारीख पर रिलीज किया जाएगा ताकि सस्पेंस लीक ना हो। बता दें कि इसके पहले पार्ट को निशीकांत कामत ने डायरेक्ट किया था। उनके निधन के बाद दूसरे पार्ट अभिषेक पाठक ने निर्देशिक किया और तीसरा भाग भी वह ही डायरेक्ट करेंगे। एक सूत्र का कहना है कि तीसरे भाग का विचार पहले से ही था, शानदार कलेक्शन ने इसे और मजबूत किया है। तीसरे पार्ट की स्टारकास्ट को लेकर अजय देवगन डिसाइड करेंगे। 

Latest Videos


7 साल बाद आई दृश्यम 2
आपको बता दें कि 2015 में आई दृश्यम को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला आ था। 38 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म की सफलता को देखते हुए इसके दूसरे पार्ट की प्लानिंग की गई। 18 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म दृश्यम 2 को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से ज्यादा कमाई की। फिल्म की रिलीज को 4 दिन हो गए हैं और इसका कलेक्शन 75 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। कहा जा है कि फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए यह जल्दी ही 100 करोड़ के क्लब में पहुंच जाएगा। बता दें कि फिल्म को करीब 50 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है।

 

ये भी पढ़ें
DISASTER रहे अजय देवगन के शुरुआती 10 साल, दनादन साइन की 38 फिल्में, सिर्फ 5 हुई BOX OFFICE पर HIT

KGF 2- Brahmastra के आगे इस मामले में ढेर हुई अजय देवगन की दृश्यम 2, फिर भी TOP 10 में शामिल

BOX OFFICE पर धमाल मचा रही Drishyam 2 ने अजय देवगन की इन 7 HIT को इस मामले में दी जोरदार पटखनी

आधी रात को मोनालिसा ने बेडरूम में मनाया बर्थडे, SEXY ड्रेस में पति को Kiss करती आई नजर, 6 PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts