Kareena Kapoor के बाद अब बॉलीवुड सिंगर Harshdeep Kaur बनी मां, बेटे को दिया जन्म

सिंगर हर्षदीप कौर (harshdeep kaur) मां बन गई है। उन्होंने 2 मार्च को बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ फोटो शेयर कर दी। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- एक छोटा सा स्वर्ग बस धरती पर उतर आया और हमें मम्मी और डैडी बना दिया। हमारा जूनियर सिंह आ गया है और हम खुश हुए बिना नहीं रह सकते। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही यह खबर सामने आई थी कि हर्षदीप मां बनने वाली है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2021 6:33 AM IST / Updated: Mar 03 2021, 12:12 PM IST

मुंबई. हाल ही में करीना कपूर (kareena kapoor) ने बेटे को जन्म दिया था। अब बॉलीवुड से एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें कि सिंगर हर्षदीप कौर (harshdeep kaur) मां बन गई है। उन्होंने 2 मार्च को बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ फोटो शेयर कर दी। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- एक छोटा सा स्वर्ग बस धरती पर उतर आया और हमें मम्मी और डैडी बना दिया। हमारा जूनियर सिंह आ गया है और हम खुश हुए बिना नहीं रह सकते। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही यह खबर सामने आई थी कि हर्षदीप मां बनने वाली है। उस दौरान उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था- इस छोटे बच्चे से मिलने के लिए मैं एक्साइटेड हूं, ये मेरा आधा अंश है और आधा उसका, जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। जूनियर कौर/सिंह जल्द ही मार्च 2021 में आने वाला है। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।


बता दें कि हर्षदीप बॉलीवुड की मशहूर सिंगर हैं। उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं। हर्षदीप को कटिया करूं, दिलबरो, नच दे सारे, जालिमा जैसी बॉलीवुड हिट गानों के लिए जाना जाता है। वह कई रियलिटी शोज में जज की भूमिका में भी नजर आ चुकी हैं। हर्षदीप ने  2015 में मनकीत सिंह के साथ सात फेरे लिए थे। शादी की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड मनकीत सिंह से शादी कर ली है। आप लोगों की दुआएं चाहिए।। 


हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर उन्होंने इंटरव्यू में कहा  था- हां, मैं फाइनल ट्राइमेस्टर में हूं और मेरी डिलीवरी को अब बस एक महीने ही बचे हैं। मैं और मेरे हसबैंड मनकीत बहुत ही प्राइवेट लोग हैं। इसलिए, परिस्थितियों के कारण हमने प्रेग्नेंसी वाली खबर को छुपाए रखा। इस तरह की खबरों को सबसे छुपाने का हमारे पास कोई कारण नहीं है। हमने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं बनाई है। लेकिन मैं प्रेग्नेंसी वाली खबर को कंफर्म करने में खुश हूं। जल्द ही बेबी इस दुनिया में कदम रखने वाला है और हम बहुत ज्यादा खुश हैं। 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

45 KM लंबे धागे से PM मोदी का अनोखा स्ट्रिंग पोर्ट्रेट, देवाशीष ने किया कमाल... बनाया World Record
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon