
मुंबई. हाल ही में करीना कपूर (kareena kapoor) ने बेटे को जन्म दिया था। अब बॉलीवुड से एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें कि सिंगर हर्षदीप कौर (harshdeep kaur) मां बन गई है। उन्होंने 2 मार्च को बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ फोटो शेयर कर दी। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- एक छोटा सा स्वर्ग बस धरती पर उतर आया और हमें मम्मी और डैडी बना दिया। हमारा जूनियर सिंह आ गया है और हम खुश हुए बिना नहीं रह सकते। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही यह खबर सामने आई थी कि हर्षदीप मां बनने वाली है। उस दौरान उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था- इस छोटे बच्चे से मिलने के लिए मैं एक्साइटेड हूं, ये मेरा आधा अंश है और आधा उसका, जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। जूनियर कौर/सिंह जल्द ही मार्च 2021 में आने वाला है। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।
बता दें कि हर्षदीप बॉलीवुड की मशहूर सिंगर हैं। उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं। हर्षदीप को कटिया करूं, दिलबरो, नच दे सारे, जालिमा जैसी बॉलीवुड हिट गानों के लिए जाना जाता है। वह कई रियलिटी शोज में जज की भूमिका में भी नजर आ चुकी हैं। हर्षदीप ने 2015 में मनकीत सिंह के साथ सात फेरे लिए थे। शादी की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड मनकीत सिंह से शादी कर ली है। आप लोगों की दुआएं चाहिए।।
हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर उन्होंने इंटरव्यू में कहा था- हां, मैं फाइनल ट्राइमेस्टर में हूं और मेरी डिलीवरी को अब बस एक महीने ही बचे हैं। मैं और मेरे हसबैंड मनकीत बहुत ही प्राइवेट लोग हैं। इसलिए, परिस्थितियों के कारण हमने प्रेग्नेंसी वाली खबर को छुपाए रखा। इस तरह की खबरों को सबसे छुपाने का हमारे पास कोई कारण नहीं है। हमने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं बनाई है। लेकिन मैं प्रेग्नेंसी वाली खबर को कंफर्म करने में खुश हूं। जल्द ही बेबी इस दुनिया में कदम रखने वाला है और हम बहुत ज्यादा खुश हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।