Kareena Kapoor के बाद अब Ranvir Shorey का बेटा भी Corona Positive, 2 TV एक्टर्स भी हो चुके संक्रमित

करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बाद अब एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) का बेटा हारुन भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर खुद ये जानकारी फैंस के साथ शेयर की है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2021 2:13 PM IST

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बाद अब एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) का बेटा हारुन भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर खुद ये जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। रणवीर शौरी ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं और मेरा बेटा हारून हॉलिडे मनाने गोवा गए थे। वहां से लौटते समय मुंबई की फ्लाइट लेने से पहले हमारा RT-PCR हुआ, जिसमें हारुन कोरोना पॉजिटिव मिला है। हम दोनों में कोई लक्षण नहीं हैं। यह वेव रियल है। बता दें कि हाल ही में करीना कपूर के अलावा दो टीवी एक्टर नकुल मेहता और अर्जुन बिजलानी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 

बता दें कि करीना कपूर कुछ दिनों कोविड पॉजिटिव हो गई थीं। दरअसल, करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhi Gham) के 20 साल पूरे होने पर अपने घर एक पार्टी आयोजित की थी। इसमें  करीना कपूर के अलावा कई और बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे। इसी पार्टी से लौटने के बाद करीना समेत कई लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए। हालांकि, इस पर करण जौहर ने अपनी सफाई में कहा था कि 8 लोगों के गेट-टुगेदर को पार्टी नहीं कहते और उनका घर कोई कोरोना का हॉटस्पॉट नहीं है।  

ये सेलेब्स भी हुए कोविड पॉजिटिव : 
करण जौहर के घर हुई इस पार्टी से लौटने के बाद करीना कपूर (Kareena Kapoor) के अलावा महीप कपूर (Maheep Kapoor), अमृता अरोड़ा (Amrita Arora), सीमा खान (Seema Khan), सीमा खान का छोटा बेटा, सीमा खान की बहन, शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। 

डेल्टा प्लस के साथ ओमीक्रॉन का खतरा : 
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देशभर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 687 मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रॉन अब तक 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है। महाराष्ट्र में अब तक 167 और दिल्ली में 165 केस आ चुके हैं। ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में 73 मामलों के साथ गुजरात तीसरे नंबर पर है। वहीं, केरल में 57 मामलों के साथ चौथे पायदान पर है।

ये भी पढ़ें : 
जिसको एक झलक देखने के लिए  Salman Khan उठते थे इतनी सुबह, उसी हीरोइन की वजह से हैं अभी तक कुंवारे

Round up: 2021 में इन 8 सेलेब्स ने OTT प्लेटफॉर्म से मचाया धमाल, जानें किन वेबसीरिज में आए नजर

कोरोना से ठीक होते Kareena Kapoor ने की सहेली संग पार्टी, बोल्ड ड्रेस-खुले बालों में दिखी Malaika Arora

75 रुपए में काम शुरू करने वाले  Salman Khan है करोड़ों के मालिक, दिलेरी दिखाने में नहीं रहते पीछे

Salman Khan Birthday:Aishwarya Rai को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते थे सलमान, पर शादी में रोड़ा बनी ये बात

Share this article
click me!