सलमान खान के बाद अब स्वरा भास्कर को मिली जान से मारने की धमकी, लेटर में लिखा- जनाजे उठेंगे

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें एक अज्ञात चिट्ठी से जान से मारने की धमकी दी गई है। वर्सोवा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जान से मारने की धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पहले सलमान खान (Salman Khan) को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग की ओर से धमकी भरा लेटर मिला और अब ऐसा ही पत्र एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को मिला है। हालांकि, यह पत्र किसने भेजा है, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। लेकिन एक्ट्रेस ने इसे लेकर पुलिस शिकायत दर्ज करा दी है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

Latest Videos

स्वरा भास्कर ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक पुलिस ऑफिसर ने एक बातचीत में कहा, "शिकायत के आधार पर हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज कर लिया है।"

स्वरा को दी गई जनाजे उठने की धमकी

स्वरा को भेजे गए लेटर में हिंदी में लिखा है, "चेतावनी, अपनी भाषा से मर्यादित रहो। सावरकरजी का अपमान नहीं सहेगा इस देश का नौजवान। आराम से अपनी फ़िल्में बना लें, नहीं तो जनाजे उठेंगे। अपने बाप से पूछना क्या किया है इस देश के लिए। जय हिन्द। इस  देश के नौजवान।"

2017 में स्वरा ने किया था वीर सावरकर पर ट्वीट

2017 में स्वरा भास्कर ने अपने एक ट्वीट में वीर सावरकर को लेकर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "सावरकर ने ब्रिटिश सरकार से माफ़ी मांगी। जेल से छोड़ने की गुहार लगाई। यह निश्चित रूप से वीर नहीं है।" माना जा रहा है कि वीर सावरकर के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने की वजह से ही स्वरा को यह धमकी दी गई है।

'बिग बॉस' फेम मनु पंजाबी को मिली धमकी

इधर 'बिग बॉस 10' में नज़र आए मनु पंजाबी को भी जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया है। मनु ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "सुरक्षा प्रदान करने और अपराधी की तलाश करने के लिए मैं आईपीएस ऋचा तोमर, एडिशनल एसपी राम सिंह जी, कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव जी, जयपुर पुलिस का शुक्रिया अदा करता हूं। मुझे एक मेल आया था, जिसे भेजने वाले ने खुद को सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाली गैंग का सदस्य बताते हुए मुझसे 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी और ऐसा न करने की स्थिति में मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। पिछला सप्ताह तनाव भरा रहा।"

5 जून को मिली सलमान खान को धमकी

5 जून को सलमान खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें उनका और उनके बेटे का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की बात लिखी गई थी। बाद में कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा भी किया गया था कि सलमान को मारने शार्प शूटर उनके घर के सामने तक पहुंच गया था। लेकिन उनके आसपास पुलिस की सुरक्षा देखकर वह पकड़े जाने के डर से वहां से भाग गया। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा था कि सलमान को धमकी देने का मकसद उनसे फिरौती मांगना था।

और पढ़ें...

शाहरुख़ खान की 'जवान' के मेकर्स रिलीज से पहले ही मालामाल, इतने करोड़ में बिके फिल्म के OTT राइट्स

31 साल की एक्ट्रेस का दर्द, बोली- वह हनुमान चालीसा बजा रहा था और मुझे काम के बदले सोने को कह रहा था

उदयपुर मर्डर पर गुस्से में बॉलीवुड: कंगना बोलीं मैं सन्न हूं, स्वरा ने हत्यारों को राक्षस बताया

शाहरुख़ खान की हीरोइन बनने 8 करोड़ रु. ले रहीं नयनतारा, जानिए 11 साउथ इंडियन एक्ट्रेस की फीस

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts