
एंटरटेनमेंट डेस्क. शनिवार को यशराज बैनर ने सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' की नई रिलीज डेट अनाउंस की। पहले यह फिल्म अप्रैल 2023 में ईद पर रिलीज होने वाली थी पर अब यह अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी। इसी के साथ यह चर्चा भी शुरू हो गई थी कि सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की भी रिलीज डेट टलेगी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि सलमान इस फिल्म को इस साल रिलीज करने के बजाय अगले साल ईद पर रिलीज करेंगे। शनिवार देर शाम फिल्म के मेकर्स ने इस बारे में अनाउंसमेंट भी कर दी। इसी के साथ 'किसी का भाई किसी की जान' जो पहले इस साल 30 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी अब यह फैमिली एंटरटेनर फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
'किसी का भाई किसी की जान' को पहले करेंगे रिलीज
वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि सलमान पहले फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को रिलीज करना चाहते थे। चूंकि इस फिल्म की शूटिंग अभी जारी है और यह तय समय से रिलीज नहीं हो पाएगी इसलिए 'टाइगर 3' को अगले साल दिवाली के लिए पुश किया गया है। ताकि इस फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज किया जा सके। अब यह तय है कि यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी, वो भी ईद के खास मौके पर।
'टाइगर 3' के पोस्ट प्रोडक्शन में हो रही देरी
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'टाइगर 3' की रिलीज डेट पुश होने का कारण फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के काम में हो रही देरी है। हालांकि अब तक फिल्म के मेकर्स या इससे जुड़े हुए किसी शख्स ने इस बारे में कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की है।
फरहाद सामजी कर रहे हैं निर्देशन
बात करें 'किसी का भाई किसी की जान' की तो इस फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश और जगपति बाबू लीड रोल में होंगे। वहीं शहनाज गिल, राघव जुयाल और जस्सी गिल भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह 2014 में रिलीज हुई अजित स्टारर 'वीरम' की रीमेक बताई जा रही है।
और पढ़ें...
BB16 (Day 14): बिग बॉस के घर में खो गए अब्दु, सुम्बुल के पिता ने शालीन और टीना को लताड़ा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।