'टाइगर 3' के बाद अब 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज डेट भी हुई पुश, अगले साल ईद पर होगी रिलीज

एक तरफ जहां सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' की नई रिलीज डेट अनाउंसमेंट हुई हैं वहीं सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज डेट भी आगे पुश हाे चुकी है। अब यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शनिवार को यशराज बैनर ने सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' की नई रिलीज डेट अनाउंस की। पहले यह फिल्म अप्रैल 2023 में ईद पर रिलीज होने वाली थी पर अब यह अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी। इसी के साथ यह चर्चा भी शुरू हो गई थी कि सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की भी रिलीज डेट टलेगी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि सलमान इस फिल्म को इस साल रिलीज करने के बजाय अगले साल ईद पर रिलीज करेंगे। शनिवार देर शाम फिल्म के मेकर्स ने इस बारे में अनाउंसमेंट भी कर दी। इसी के साथ 'किसी का भाई किसी की जान' जो पहले इस साल 30 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी अब यह फैमिली एंटरटेनर फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

'किसी का भाई किसी की जान' को पहले करेंगे रिलीज
वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि सलमान पहले फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को  रिलीज करना चाहते थे। चूंकि इस फिल्म की शूटिंग अभी जारी है और यह तय समय से रिलीज नहीं हो पाएगी इसलिए 'टाइगर 3' को अगले साल दिवाली के लिए पुश किया गया है। ताकि इस फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज किया जा सके। अब यह तय है कि यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी, वो भी ईद के खास मौके पर।

Latest Videos

'टाइगर 3' के पोस्ट प्रोडक्शन में हो रही देरी
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'टाइगर 3' की रिलीज डेट पुश होने का कारण फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के काम में हो रही देरी है। हालांकि अब तक फिल्म के मेकर्स या इससे जुड़े हुए किसी शख्स ने इस बारे में कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की है। 

फरहाद सामजी कर रहे हैं निर्देशन
बात करें 'किसी का भाई किसी की जान' की तो इस फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश और जगपति बाबू लीड रोल में होंगे। वहीं शहनाज गिल, राघव जुयाल और जस्सी गिल भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह 2014 में रिलीज हुई अजित स्टारर 'वीरम' की रीमेक बताई जा रही है।

और पढ़ें...

LFW 2022 (Day 4): प्रिंटेड लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं तारा सुतारिया, जेनेलिया और अदिति ने रैंप पर लगाई आग

अमिताभ बच्चन और जॉनी डेप को लेकर फिल्म बनाने वाली थी यह डायरेक्टर, रेखा को इन्होंने ही बनाया था सेक्स गुरु

BB16 (Day 14): बिग बॉस के घर में खो गए अब्दु, सुम्बुल के पिता ने शालीन और टीना को लताड़ा

BB16 ELIMINATION: बिग बॉस के घर से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट होंगी श्रीजिता डे! ट्रेंड कर रहा है नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

6 लाख का दुर्लभ शंख महाकुंभ में बना चर्चा का विषय, जानिए इसकी रहस्यमयी कहानी!
BJP और अमित शाह अरविंद केजरीवाल जी को ख़त्म करना चाहते हैं: दिल्ली सीएम आतिशी
Kejriwal ने कहा- पैसे, साड़ी, कंबल, जूते और सोने की चेन सब रख लेना मगर वोट मत बिकने देना
Kho Kho World Cup 2025: खो खो विलेज में ग्रैंड फिनाले समारोह की झलकियां
महाकुंभ और योगी सरकार की व्यवस्था पर प्रयागराज के युवाओं की मुहर- देखें क्या सोचता है यहां का यूथ