ऐसा क्या हुआ जो मुंह छिपाती नजर आईं विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन, वायरल हुईं तस्वीरें

Published : Sep 14, 2022, 09:06 PM IST
ऐसा क्या हुआ जो मुंह छिपाती नजर आईं विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन, वायरल हुईं तस्वीरें

सार

मिस वर्ल्ड से एक्ट्रेस बनीं ऐश्वर्या राय बच्चन की अगली फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 1' है। इन दिनों वे इस फिल्म की डबिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई में कुछ अजीबो-गरीब गेटअप में देखा गया जिसके बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan) इन दिनों फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 1' की डबिंग में बिजी हैं। हाल ही में वे मुंबई स्थित एक स्टूडियों के बाहर स्पॉट हुईं जहां उन्हें पहचानना लगभग नामुमकिन था। उन्हें पहली नजर देखकर तो ऐसा लगा कि कहीं ये शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा तो नहीं क्योंकि इन दिनों राज कुंद्रा ही इस तरह के फुल कवर्ड गेटअप में नजर आ रहे हैं। कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि वे अपनी अपकमिंग फिल्म से अपना लुक छिपाने की कोशिश कर रही हैं।

टोटल ब्लैक आउटफिट्स में आईं नजर
बता दें कि बुधवार शाम ऐश्वर्या कुछ अनोखे अवतार में नजर आईं। वे सिर से लेकर पांव तक ब्लैक एसेम्बल में थीं। न सिर्फ ब्लैक टी-शर्ट, लोअर और जैकेट बल्कि उन्होंने ब्लैक कैप और मैचिंग चश्मा भी लगाया। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक स्पोर्ट्स शूज पेयर किए।

फूले हुए चेहरे को लेकर किए थे भद्दे कमेंट्स
बता दें कि ऐश्वर्या हाल ही में चेन्नई में हुए फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' के इवेंट पर पहुंची थीं। यहां से उनकी जो तस्वीरें सामने आई थीं उनको लेकर ऐश को खूब ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि इवेंट में तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) सहित बाकी अन्य एक्ट्रेसेस ऐश्वर्या से अधिक खूबसूरत नजर आ रही थीं। इतना ही नहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तो सामने आई तस्वीरों में ऐश के फूले हुए चेहरे को लेकर काफी भद्दे कमेंट्स किए थे।

'पोन्नियन सेल्वन' में डबल रोल में नजर आएंगी ऐश
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश की अगली फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन-I' है। 500 करोड़ रुपए के मेगा बजट में बनी यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी। इसका पहला पार्ट 30 सितंबर को पांच भाषाओं (तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़) में रिलीज होगा। फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा विक्रम, कर्थी, जयम रवि, तृषा कृष्णन, शोभिता धूलिपाला और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी होंगे। इस फिल्म को मणिरत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। इसमें ऐश्वर्या डबल रोल में नजर आएंगी। वे रानी नंदिनी और उनकी मां मंदाकिनी देवी दोनों के किरदार निभाएंगी। 

ये भी पढ़ें...

46 की उम्र में बिकिनी पहनने पर ट्रोल हुईं अमीषा पटेल, ट्रोलर्स बोले- 'सनी पाजी, ये सकीना भाभी को क्या हुआ?'

'ब्रह्मास्त्र' को ट्रोल करने वालों को मौनी रॉय ने दिया जवाब, बोलीं- 'पहले फिल्म देखिए फिर कमेंट कीजिए'

गुलाबी बिकिनी पहनकर सनी लियोन ने बीच पर लगाई आग, क्या देखी हैं ये लेटेस्ट तस्वीरें?

अनुपम खेर ने पहले कहा, 'यशराज मुझे काम नहीं दे रहा', अब उसी की चौखट पर जाकर टेका माथा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण