Aishwarya Rai कभी दिखती थीं ऐसी, 22 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म के सेट से सामने आईं रेयर PHOTOS

Published : Dec 28, 2021, 04:56 PM ISTUpdated : Dec 28, 2021, 04:57 PM IST
Aishwarya Rai कभी दिखती थीं ऐसी, 22 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म के सेट से सामने आईं रेयर PHOTOS

सार

मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने 22 साल पहले एक फिल्म 'आ अब लौट चलें' (Aa Ab Laut Chalein) में काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) और सुमन रंगनाथन भी थीं। 

मुंबई। मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने 22 साल पहले एक फिल्म 'आ अब लौट चलें' (Aa Ab Laut Chalein) में काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) और सुमन रंगनाथन भी थीं। फिल्म के सेट से कुछ पुरानी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें कोरियोग्राफर सरोज खान की बेटी सुकैना नागपाल (Sukaina Nagpal) ने शेयर किया है। सुकैना भी सेट पर कई बार अपनी मम्मी सरोज खान को डांस सिखाते देखती थीं और इसी बहाने उन्हें फिल्म स्टार्स से मिलने का मौका भी मिल जाता था। सुकैना ने अब उसी दौर को याद करते हुए कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। 

सुकैना नागपाल ने सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फोटो में सुकैना ऐश्वर्या राय के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं। एक फोटो में ऐश्वर्या ब्लू ड्रेस में नजर आ रही हैं और इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक गॉगल लगाया हुआ है। एक और फोटो में वो ऐश्वर्या सुमन रंगनाथन के साथ दिख रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए सुकैना ने लिखा- थैंक्यू ऐश दी। आप जैसी हैं वैसा होने के लिए। आपको ढेर सारा प्यार। 

इन फिल्मों में काम कर चुकीं ऐश्वर्या राय : 
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने साउथ की फिल्म 'इरुवर' (1997) से एक्टिंग करियर शुरू किया था, जिसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल ने काम किया है। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'और प्यार हो गया' (1999) है। इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल थे। ऐश्वर्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) से पहचान मिली। उन्होंने 'देवदास' (2002), 'धूम 2' (2006), 'उमराव जान' (2006), 'गुरु' (2007), 'सरकार राज' (2008), 'हमारा दिल आपके पास है' (2000), 'मोहब्बतें' (2000), 'ताल' (1999), 'आ अब लौट चलें' (1999), मोहब्बतें (2000), 'जोधा अकबर' (2008) सहित कई फिल्मों में काम किया है।  

इन फिल्मों में नजर आएंगी ऐश्वर्या : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) के पास अभी 3 प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें से एक मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' है। वहीं पति अभिषेक बच्चन के साथ वो 'गुलाब जामुन' में नजर आएंगी। इसके अलावा एक फिल्म डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह की 'जैस्मिन : स्टोरी ऑफ लीज्ड वॉम्ब' भी है। ऐश्वर्या का नाम हाल ही में पनामा पेपर्स मामले में सामने आया था, जिसके बाद ईडी ने उनसे 7 घंटे तक पूछताछ की थी।

ये भी पढ़ें
Aishwarya Rai को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते थे सलमान, पर शादी में रोड़ा बनी ये बात


जिसको एक झलक देखने के लिए  Salman Khan उठते थे इतनी सुबह, उसी हीरोइन की वजह से हैं अभी तक कुंवारे

Round up: 2021 में इन 8 सेलेब्स ने OTT प्लेटफॉर्म से मचाया धमाल, जानें किन वेबसीरिज में आए नजर

कोरोना से ठीक होते Kareena Kapoor ने की सहेली संग पार्टी, बोल्ड ड्रेस-खुले बालों में दिखी Malaika Arora

75 रुपए में काम शुरू करने वाले  Salman Khan है करोड़ों के मालिक, दिलेरी दिखाने में नहीं रहते पीछे

Salman Khan Birthday:Aishwarya Rai को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते थे सलमान, पर शादी में रोड़ा बनी ये बात

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar एक्ट्रेस ने Ranveer Singh लिए ऐसा क्या कहा, वायरल हुई सारा अर्जुन की पोस्ट
कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम