अजय देवगन के साथ काम कर चुके एक्टर के पास नहीं हैं इलाज तक के पैसे, सलमान-अक्षय से लगाई मदद की गुहार

Published : Dec 03, 2020, 06:04 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 09:44 AM IST
अजय देवगन के साथ काम कर चुके एक्टर के पास नहीं हैं इलाज तक के पैसे, सलमान-अक्षय से लगाई मदद की गुहार

सार

मुंबई। अजय देवगन के साथ फिल्म 'हल्ला बोल' (2008) में काम कर चुके एक्टर और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) के सदस्य शिवकुमार वर्मा क्रॉनिक ऑबस्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिसीज (CODP) से जूझ रहे हैं। यह फेफड़ों से संबंधित एक बीमारी है। शिवकुमार फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं और उनके पास अपने इलाज का खर्च उठाने तक के पैसे नहीं हैं। बता दें कि शिव कुमार वर्मा ने 'हल्ला बोल' के अलावा 'बाजी जिंदगी की' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वे कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं।

मुंबई। अजय देवगन के साथ फिल्म 'हल्ला बोल' (2008) में काम कर चुके एक्टर और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) के सदस्य शिवकुमार वर्मा क्रॉनिक ऑबस्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिसीज (CODP) से जूझ रहे हैं। यह फेफड़ों से संबंधित एक बीमारी है। शिवकुमार फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं और उनके पास अपने इलाज का खर्च उठाने तक के पैसे नहीं हैं। बता दें कि शिव कुमार वर्मा ने 'हल्ला बोल' के अलावा 'बाजी जिंदगी की' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वे कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं। कोरोना की भी आशंका...

CINTAA ने शिवकुमार की मदद के लिए बॉलीवुड सेलेब्स से गुहार लगाई गई है। एसोसिएशन की ओर से की गई सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है- मदद के लिए अर्जेंट कॉल। CINTAA के सदस्य शिवकुमार वर्मा CODP से जूझ रहे हैं और उन्हें COVID-19 होने की भी आशंका है। उन्हें अस्पताल के बिल और अन्य खर्च उठाने के लिए पैसों की जरूरत है। हमारा गुजारिश है कि आप जो भी मदद करते सकते हैं, करें। 

बता दें कि सिंटा की ओर से यह पोस्ट एक नहीं बल्कि कई बार की गई है और हर बार अलग-अलग एक्टर को टैग किया गया है। इस पोस्ट को जिन बड़े एक्टर्स को टैग किया गया है, उनमें अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, सनी देओल, अक्षय कुमार विद्या बालन, सलमान खान और मनोज जोशी शामिल हैं।

एक वेबसाइट से बातचीत में CINTAA के अमित बहल ने बताया कि शिवकुमार एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य हैं। उन्होंने उनके खाते में 50 हजार रुपए डाल दिए हैं। उनके मुताबिक, वर्मा को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके इलाज में 3 से 4 लाख रुपए का खर्च आ सकता है। 


 

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?