अजय देवगन के साथ काम कर चुके एक्टर के पास नहीं हैं इलाज तक के पैसे, सलमान-अक्षय से लगाई मदद की गुहार

मुंबई। अजय देवगन के साथ फिल्म 'हल्ला बोल' (2008) में काम कर चुके एक्टर और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) के सदस्य शिवकुमार वर्मा क्रॉनिक ऑबस्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिसीज (CODP) से जूझ रहे हैं। यह फेफड़ों से संबंधित एक बीमारी है। शिवकुमार फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं और उनके पास अपने इलाज का खर्च उठाने तक के पैसे नहीं हैं। बता दें कि शिव कुमार वर्मा ने 'हल्ला बोल' के अलावा 'बाजी जिंदगी की' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वे कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं।

मुंबई। अजय देवगन के साथ फिल्म 'हल्ला बोल' (2008) में काम कर चुके एक्टर और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) के सदस्य शिवकुमार वर्मा क्रॉनिक ऑबस्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिसीज (CODP) से जूझ रहे हैं। यह फेफड़ों से संबंधित एक बीमारी है। शिवकुमार फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं और उनके पास अपने इलाज का खर्च उठाने तक के पैसे नहीं हैं। बता दें कि शिव कुमार वर्मा ने 'हल्ला बोल' के अलावा 'बाजी जिंदगी की' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वे कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं। कोरोना की भी आशंका...

Latest Videos

CINTAA ने शिवकुमार की मदद के लिए बॉलीवुड सेलेब्स से गुहार लगाई गई है। एसोसिएशन की ओर से की गई सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है- मदद के लिए अर्जेंट कॉल। CINTAA के सदस्य शिवकुमार वर्मा CODP से जूझ रहे हैं और उन्हें COVID-19 होने की भी आशंका है। उन्हें अस्पताल के बिल और अन्य खर्च उठाने के लिए पैसों की जरूरत है। हमारा गुजारिश है कि आप जो भी मदद करते सकते हैं, करें। 

बता दें कि सिंटा की ओर से यह पोस्ट एक नहीं बल्कि कई बार की गई है और हर बार अलग-अलग एक्टर को टैग किया गया है। इस पोस्ट को जिन बड़े एक्टर्स को टैग किया गया है, उनमें अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, सनी देओल, अक्षय कुमार विद्या बालन, सलमान खान और मनोज जोशी शामिल हैं।

Veteran actor Shivkumar Verma on ventilator; CINTAA seeks financial help

एक वेबसाइट से बातचीत में CINTAA के अमित बहल ने बताया कि शिवकुमार एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य हैं। उन्होंने उनके खाते में 50 हजार रुपए डाल दिए हैं। उनके मुताबिक, वर्मा को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके इलाज में 3 से 4 लाख रुपए का खर्च आ सकता है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब