
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) इस वक्त अपनी फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) को लेकर बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए है। उनकी ये फिल्म धमाल मचा रही है। सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त कमाई करते हुए 64.14 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी हंगामे के बीच अजय ने एक और धमाका कर डाला है। कुछ मिनट पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म भोला (Bholaa) के टीजर रिलीज डेट की घोषणा की है। उन्होंने एक छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर कर बताया कि भोला का टीजर कल यानी 22 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- कौन है वो रही है एक अनस्टॉपेबल फोर्स, #BholaaTeaserOutTomorrow #BholaaIn3D. बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ तब्बू (Tabu) लीड रोल में हैं। उनकी पोस्ट पर सेलेब्स के साथ फैन्स भी कमेंट कर रहे हैं।
इस साउथ फिल्म का हिंदी रीमेक है भोला
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला (Bholaa) की शूटिंग काफी पहले ही पूरी हो चुकी है। हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से फिल्म की रिली डेट घोषित नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील हो सकती है। बता दें कि भोला भी साथ पिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है। ये फिल्म भी जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर मूवी है। साउथ की फिल्म कैथी में सुपरस्टार कीर्ति लीड रोल में है। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स पर खूब हंगामा किया था और अब अजय भी इस फिल्म का हिंदी रीमेक लाकर दोबारा धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो टीजर के बाद जल्दी ही इसका ट्रेलर का भी आउट किया जाएगा।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अजय देवगन
आपको बता दें कि अजय देवगन की जेब में कई सारी फिल्में है, इनमें से कुछ रिलीज के लिए तैयार है तो कुछ की शूटिंग शुरू होना बाकी है। वे मैदान, चाणक्य, सर्कस, गोबर, सिंघम 3 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इसमें से कुछ फिल्में 2023 में रिलीज होगी। वहीं, बात इस साल यानी 2022 की करें तो अजय के लिए ये 50-50 रहा। उनकी दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की तो 2 फिल्में सुपरफ्लॉप साबित हुई। वहीं, हालिया रिलीज दृश्यम 2 शानदार कमाई करती नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें
तब्बू का BOX OFFICE पर 10 साल का रिकॉर्ड, 3 फिल्मों को छोड़ बाकी सभी रही HIT, माथा घुमा देगी कमाई
जवान बेटे की आत्महत्या और आर्थिक संकट ने बर्बाद कर दिया था कबीर बेदी को, खुद बताया लाइफ का खौफनाक सच
FLOP अक्षय कुमार को जब लगा था जबरदस्त झटका, एक प्रोड्यूसर ने याद दिलाई थी औकात, करी थी बेइज्जती
DISASTER रहा सुष्मिता सेन का करियर, 27 फिल्मों में से 2 को छोड़ सभी FLOP, 7 साल से स्क्रीन से गायब
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।