महीनेभर गंभीर बीमारी से जूझने के बाद घर लौटा अजय देवगन की फिल्म का एक्टर, इसलिए छलका बेटी का दर्द

Published : Jan 03, 2021, 07:11 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 09:44 AM IST
महीनेभर गंभीर बीमारी से जूझने के बाद घर लौटा अजय देवगन की फिल्म का एक्टर, इसलिए छलका बेटी का दर्द

सार

अजय देवगन की फिल्म 'हल्ला बोल' में काम कर चुके एक्टर शिवकुमार वर्मा को करीब महीनेभर बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। दिसंबर के पहले हफ्ते में उन्हें क्रॉनिक ऑबस्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिजीज (CODP) के चलते भर्ती करना पड़ा था। 3 दिसंबर को सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने एक्टर के भर्ती होने की खबर देते हुए सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े सेलेब्स से मदद मांगी थी।

मुंबई। अजय देवगन की फिल्म 'हल्ला बोल' में काम कर चुके एक्टर शिवकुमार वर्मा को करीब महीनेभर बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। दिसंबर के पहले हफ्ते में उन्हें क्रॉनिक ऑबस्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिजीज (CODP) के चलते भर्ती करना पड़ा था। 3 दिसंबर को सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने एक्टर के भर्ती होने की खबर देते हुए सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े सेलेब्स से मदद मांगी थी। हालांकि एक्टर की बेटी राजसी का कहना है कि कुनिका लाल और कुछ हद तक सिंटा के अलावा किसी ने उनकी मदद नहीं की। 

एक इंटरव्यू के दौरान शिवकुमार वर्मा की बेटी राजसी ने कहा- मैं नहीं जानती कि ये कठिन दौर केसे बीता। मैं उस वक्त बेहद चिंता में थी, जब डैडी को वेंटिलेटर पर रखा गया था। मुझे अपने भाई की मदद नहीं मिली क्योंकि वो खुद हमसे अलग अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहता है। यहां तक कि टीवी या फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिली। कुछ लोगों ने पापा की सेहत के बारे में जानने के लिए फोन जरूर लगाया, लेकिन पैसों को लेकर किसी ने कोई मदद नहीं की।

राजसी ने आगे कहा- मैंने 5 लाख का फिक्स डिपॉजिट किया था, जो कि तुड़वाना पड़ा। तंगहाली में हमें कुछ हद तक अटलांटिस हॉस्पिटल ने छूट दी। बता दें कि शिवकुमार वर्मा उस वक्त आर्थिक तंगी में आ गए, जब उन्होंने बहुत ज्यादा पैसा इन्वेस्ट किया, लेकिन उसकी रिकवरी नहीं हो पाई। दुर्भाग्य से पापा के दो टीवी शो 'कहानी तोता मैना की' और 'नादानियां' भी शुरू नहीं हो पाए। बता दें कि शिव कुमार वर्मा ने 'हल्ला बोल' के अलावा 'बाजी जिंदगी की' में भी काम किया है।

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का वीकएंड पर हाल, दो दिन में कमाए इतने CR
बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर