महीनेभर गंभीर बीमारी से जूझने के बाद घर लौटा अजय देवगन की फिल्म का एक्टर, इसलिए छलका बेटी का दर्द

अजय देवगन की फिल्म 'हल्ला बोल' में काम कर चुके एक्टर शिवकुमार वर्मा को करीब महीनेभर बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। दिसंबर के पहले हफ्ते में उन्हें क्रॉनिक ऑबस्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिजीज (CODP) के चलते भर्ती करना पड़ा था। 3 दिसंबर को सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने एक्टर के भर्ती होने की खबर देते हुए सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े सेलेब्स से मदद मांगी थी।

मुंबई। अजय देवगन की फिल्म 'हल्ला बोल' में काम कर चुके एक्टर शिवकुमार वर्मा को करीब महीनेभर बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। दिसंबर के पहले हफ्ते में उन्हें क्रॉनिक ऑबस्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिजीज (CODP) के चलते भर्ती करना पड़ा था। 3 दिसंबर को सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने एक्टर के भर्ती होने की खबर देते हुए सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े सेलेब्स से मदद मांगी थी। हालांकि एक्टर की बेटी राजसी का कहना है कि कुनिका लाल और कुछ हद तक सिंटा के अलावा किसी ने उनकी मदद नहीं की। 

Latest Videos

एक इंटरव्यू के दौरान शिवकुमार वर्मा की बेटी राजसी ने कहा- मैं नहीं जानती कि ये कठिन दौर केसे बीता। मैं उस वक्त बेहद चिंता में थी, जब डैडी को वेंटिलेटर पर रखा गया था। मुझे अपने भाई की मदद नहीं मिली क्योंकि वो खुद हमसे अलग अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहता है। यहां तक कि टीवी या फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिली। कुछ लोगों ने पापा की सेहत के बारे में जानने के लिए फोन जरूर लगाया, लेकिन पैसों को लेकर किसी ने कोई मदद नहीं की।

Veteran actor Shivkumar Verma on ventilator; CINTAA seeks financial help

राजसी ने आगे कहा- मैंने 5 लाख का फिक्स डिपॉजिट किया था, जो कि तुड़वाना पड़ा। तंगहाली में हमें कुछ हद तक अटलांटिस हॉस्पिटल ने छूट दी। बता दें कि शिवकुमार वर्मा उस वक्त आर्थिक तंगी में आ गए, जब उन्होंने बहुत ज्यादा पैसा इन्वेस्ट किया, लेकिन उसकी रिकवरी नहीं हो पाई। दुर्भाग्य से पापा के दो टीवी शो 'कहानी तोता मैना की' और 'नादानियां' भी शुरू नहीं हो पाए। बता दें कि शिव कुमार वर्मा ने 'हल्ला बोल' के अलावा 'बाजी जिंदगी की' में भी काम किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM