
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपकमिंग फिल्म 'भोला' (Bholaa) का एक मोशन पोस्टर और कुछ स्टिल सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन पोस्टर्स में उनके लुक की जमकर तारीफ़ हो रही है। अजय देवगन ने पोस्टर्स के कैप्शन में लिखा है, "एक चट्टान, सौ शैतान। इस कलयुग में आ रहा है 'भोला' 30 मार्च 2023 को।" अजय देवगन ने इसके साथ यह जानकारी भी दी है कि उनकी यह फिल्म 3 D फ़ॉर्मेट में रिलीज होगी।
डायलॉग ने जीता अजय देवगन के फैन्स का दिल
अजय देवगन ने जो मोशन पोस्टर साझा किया है, उसमें डायलॉग्स भी हैं। पहले संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) की आवाज़ सुनाई देती है, जो कह रहे हैं, "बड़ा बवाल काटे हो? का नाम है रे तुम्हारा मर्दवा? पहले कभी दिखे नहीं।" इसके बाद अजय देवगन की आवाज़ सुनाई देती है और उन्होंने जो जवाब दिया है, उसने उनके फैन्स का दिल जीत लिया है। वे संजय मिश्रा को जवाब देते हुए कह रहे हैं, "दिखे होते, तो तू नहीं दिखता।" बैकग्राउंड में जबर्दस्त म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके एक्शन थ्रिलर फिल्म होने की गवाही देता है। म्यूजिक के बीच-बीच में रे भोला का साउंड भी सुनाई दे रहा है।
इंटरनेट यूजर्स ने किया अजय के लुक पर रिएक्ट
अजय देवगन का लुक देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "बाक़ी सब एक तरफ। अजय देवगन सर एक तरफ।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "तीन बार के नेशनल अवॉर्ड विजेता अजय देवगन का एक्स्ट्राआर्डिनरी लुक। भोला बड़ी हिट होगी।" एक यूजर का कमेंट है, "बवाल है ये फिल्म।" एक यूजर ने लिखा है, "इसे कहते हैं रोंगटे खड़े होना...मास महाराजा अजय देवगन।" एक यूजर ने लिखा है, "शानदार। बॉलीवुड को आजकल ऐसी ही फिल्मों की जरूरत है।"
22 नवम्बर को रिलीज हुआ था फिल्म का टीजर
22 नवम्बर को अजय देवगन ने फिल्म का टीजर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर साझा किया था। हालांकि, इस टीजर में अजय का चेहरा छुपाने की कोशिश की गई थी। लेकिन उनका लुक क्यूरोसिटी पैदा करने वाला था। फिल्म का निर्देशन अजय देवगन ने ही किया है और वे ही इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, (Tabu) संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobariyal) की भी अहम भूमिका है। ट्रेलर कब आएगा, इसकी जानकारी अभी तक साफ़ नहीं है।
और पढ़ें...
'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल
मकान मालिक ने किराए के बदले की SEX की मांग, 36 साल की पॉपुलर एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?
इस इंडस्ट्री की एक भी फिल्म 10 करोड़ तक नहीं कमा पाई, टॉप 10 में से 7 तो 5 करोड़ के नीचे सिमटीं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।