तानाजी के मेकर्स को मिली धमकी, फिल्म में जल्द से जल्द करो बदलाव वरना...

अजय देवगन, सैफ अली खान, शरद केलकर की फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है। फिल्म में काजोल जहां तानाजी की पत्नी सावित्री मालुसरे के रोल में नजर आएंगी, वहीं नेहा शर्मा सैफ अली खान के साथ दिखी हैं। 

मुंबई। अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ट्रेलर के रिलीज होते ही फिल्म विवादों में घिर गई है। दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक डॉ. जितेन्द्र आव्हाड ने तानाजी के डायरेक्टर का जिक्र करते हुए मराठी में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म में तानाजी से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़खानी की बात कही है। साथ ही लिखा है अगर वो इसे धमकी समझ रहे हैं तो भी चलेगा।


 
डॉ. जितेन्द्र ने ट्वीट में लिखा- "ओम राउत, तुम्हारी फिल्म तानाजी का ट्रेलर देखा। इसमें तुमने कई ऐसे प्रसंग भी शामिल किए हैं, जिनका इतिहास में कहीं उल्लेख ही नहीं है। उनमें जल्द से जल्द बदलाव करो, वरना मुझे अपने तरीके से मामले को देखना पड़ेगा। अगर इसे धमकी समझ रहे हो तो भी चलेगा।"

जितेन्द्र के अलावा संभाजी ब्रिगेड ने भी ट्रेलर में दिखाए गए कुछ सीन्स पर डायरेक्टर से क्लैरिफिकेशन मांगा है। ब्रिगेड ने आरोप लगाया है कि फिल्म में भगवा झंडे पर ओम का चिह्न दिखाकर जानबूझकर शिवाजी की धर्मनिरपेक्ष छवि को खत्म करने की कोशिश की गई है।

 

अगले साल जनवरी में रिलीज होगी फिल्म : 
अजय देवगन, सैफ अली खान, शरद केलकर की फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है। फिल्म में काजोल जहां तानाजी की पत्नी सावित्री मालुसरे के रोल में नजर आएंगी, वहीं नेहा शर्मा सैफ अली खान के साथ दिखी हैं। बता दें कि फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है। दरसअल, 1670 की सिंहगढ़ दुर्ग की जीत तानाजी मालुसरे के कारण ही संभव हो पाई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde