पिटाई वाले वीडियो पर अजय देवगन ने खुद सामने आकर दी सफाई, कहा- मेरा कोई हमशक्ल मुसीबत में है

अजय देवगन (Ajay Devgn) की कथित पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा था कि अजय देवगन का दिल्ली के एक पब के बाहर झगड़ा हो गया था और इस झगड़े में लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। हालांकि अब खुद अजय देवगन ने सामने आकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा है कि यह मेरा कोई हमशक्ल है।

मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgn) की कथित पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा था कि अजय देवगन का दिल्ली के एक पब के बाहर झगड़ा हो गया था और इस झगड़े में लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। हालांकि अब खुद अजय देवगन ने सामने आकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा है कि यह मेरा कोई हमशक्ल है, जो काफी परेशानी में लग रहा है। 

 

अजय देवगन ने अपनी पोस्ट में वायरल वीडियो को फेक बताते हुए लिखा- ऐसा लगता है कि कोई मेरा हमशक्ल मुसीबत में घिर गया है। मुझे इस वीडियो को लेकर कई फोन आ रहे हैं। लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने किसी दूसरे शहर जाने के लिए सफर नहीं किया है। जो खबरें फैल रही हैं, वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। मेरी तरफ से होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

अजय देवगन से पहले उनकी टीम ने बीते दिनों जो स्टेटमेंट जारी किया था, उसके मुताबिक, अजय ने बीते साल रिलीज हुई 'तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर' के बाद दिल्ली में कदम ही नहीं रखा है। वो कोरोना के चलते अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग मुंबई में ही कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के किसी मॉल में अजय देवगन की पिटाई होने का सवाल ही खड़ा नहीं होता है। 

दिल्ली में हुई है अजय देवगन की लड़ाई, एक्टर की टीम ने कहा, अफवाह है | Ajay  Devgn beaten up outside Delhi Aerocity pub? team says, it's baseless and  untrue - Hindi Filmibeat

अजय देवगन की टीम ने कहा था- हम न्यूज एजेंसीज और मीडिया कर्मियों से रिक्वेस्ट करते हैं कि वह ध्यान दें कि अजय देवगन मुंबई में अपनी टीम के साथ फिल्म 'मैदान', 'मेडे' और 'गंगूबाई काठियाबाड़ी' की शूटिंग में बिजी हैं। वे बीते 14 महीनों से दिल्ली नहीं गए हैं। अजय अपने जिम्मेदाराना व्यवहार और सामाजिक शिष्टाचार के लिए जाने जाते हैं। मीडिया से गुजारिश है कि वे इस तरह की खबरों को चलाने से पहले इसकी प्रामाणिकता की जांच कर लें।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय