अजय देवगन जुहू में नजर आए। इस दौरान उनके माथे पर चंदन का तिलक दिखा। उन्होंने काले कपड़ पहन रखे थे और पैरों में चप्पल तक नहीं पहन रखी थी। सामने आई फोटोज में वे काफी सीरियस मूड में नजर आए।
मुंबई. एक ओर जहां कोरोना अपने पैर फैला रहा है वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सेलेब्स अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में जुटे हुए है। कई सेलेब्ल मुंबई में तो कई सिटी के बाहर जाकर अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रहे हैं। इसी बीच अजय देवगन (Ajay Devgn) जुहू में नजर आए। इस दौरान उनके माथे पर चंदन का तिलक दिखा। उन्होंने काले कपड़ पहन रखे थे और पैरों में चप्पल तक नहीं पहन रखी थी। सामने आई फोटोज में वे काफी सीरियस मूड में नजर आए। वे सनी सुपर साउंड स्टूडियो (Sunny Super Sounds Studio) से बाहर निकल रहे थे। आपको बता दें कि अजय इन दिनों कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। कुछ दिनों उन्होंने अपनी फिल्म मेडे को पोस्टर किया था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि उन्होंने इस फिल्म का नाम बदलकर रनवे 34 (Runway 34) कर दिया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लीड रोल प्ले कर रहे हैं और फिल्म में अजय देवगन भी है और साथ ही वे इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं।
फिल्म सत्य घटना से प्रेरित
अजय देवगन ने भी फिल्म से खुद के लुक का पोस्टर जारी करते हुए लिखा था- फिल्म कथित तौर पर एक घटना से प्रेरित है जो 2015 में हुई थी, जब एक मध्य-पूर्वी देश से एक उड़ान को तिरुवनंतपुरम की ओर मोड़ना पड़ा था, जो बेहद ही खतरनाक था। फिल्म रकुल प्रीत सिंह भी है। बता दें कि कुछ महीने पहले उनकी फिल्म भुज रिलीज हुई थी। ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल नहीं रही। अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बाहुबली डायरेक्टर राजामौली के डायरेक्शन में बनी आरआरआर में नजर आएंगे। ये फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली थी लेकिन बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए इसे पोस्टपॉन कर दिया गया है। इसके अलावा वे गंगूबाई काठियावाड़ी, मई डे, मैदान, थैंक गॉड में भी नजर आएंगे। अजय देवगन की दृष्यम 2 भी फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।
30 साल से इंडस्ट्री में सक्रिय अजय देवगन
आपको बता दें कि अजय देवगन पिछले 30 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रिय है। उन्होंने 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू किया था। उनकी पहली ही फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अजय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने 30 सालों के सफर पर बात की। उन्होंने कहा- बॉलीवुड में 30 सालों तक टिके रहना बड़ी बात है। किसी भी फील्ड में तीन दशकों तक टिके रहने के लिए लगातार डेवलपमेंट की जरूरत होती है। खुद को बनाए रखने के लिए सिर्फ उम्र ही नहीं बल्कि अपने क्राफ्ट के लिए भी जरूरी होता है। साथ काम करने वाले सहयोगी और फिल्ममेकर से सीखने की भी जरूरत है। यह कभी न खत्म होने वाला प्रोसेस है।
Ranbir Kapoor की Brahamstra में कैमियो करेंगे ये 2 दिग्गज स्टार, Karan Johar ने किया नाम का खुलासा
RD Burman Death Anniversary: मौत के बाद बैंक लॉकर के जरिए हुआ था ऐसा खुलासा, चौंक गया था हर कोई