एंटरटेनमेंट डेस्क. National Film Awards 2022 Winner List: देश के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार 68वें राष्ट्रीय पुरस्कारों का वितरण शुक्रवार 30 सितंबर को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किया गया। इस मौके पर साउथ के सुपरस्टार सूर्या और अजय देवगन को क्रमश: 'सोरारई पोटरु' और 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया। बता दें कि अजय इससे पहले 'जख्म' और 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' जैसी फिल्मों के लिए भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं। वहीं इस इवेंट में अपर्णा बालामुरली को फिल्म 'सोरारई पोटरु' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवॉर्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम में सभी कलाकारों को यह सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किया गया। बता दें कि भारत सरकार ने 22 जुलाई को 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की थी जिनका वितरण अब जाकर किया गया।
आशा परेख भी हुईं सम्मानित
68वें नेशनल अवॉर्ड विजेताओं की लिस्ट में इस बार सबसे खास नाम दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख का रहा। अभिनेत्री को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। बता दें कि गौरतलब है कि ये नेशनल अवॉर्डस साल 2020 के लिए दिए गए है। कोरोना और फिर लॉकडाउन के कारण यह समारोह पिछले दो साल से टल रहा है।
सोरारई पोटरु के नाम सर्वाधिक 5 अवॉर्ड्स
इस साल अवॉर्ड सेरेमनी में तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' सबसे ज्यादा चर्चा में रही, जिसे अलग-अलग कैटेगरी के लिए 5 अवॉर्ड मिले। इसमें बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर की कैटेगरी शामिल हैं।
ये रहे कुछ प्रमुख पुरस्कार और उनके विजेताओं के नाम
1. बेस्ट एक्टर - अजय देवगन और साउथ एक्टर सूर्या
2. बेस्ट एक्ट्रेस - अपर्णा बालामुरली (सोरारई पोटरु के लिए)
3. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर - बिजू मेनन (अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
4. बेस्ट डायरेक्टर - मलयालम डायरेक्टर सच्चिदानंदन केआर (अय्यप्पनम कोशियुम)
5. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रामौली (शिवरंजिनीयम इनुम सिला पेंगलुम फिल्म के लिए)
6. स्पेशल मेंशन जूरी अवॉर्ड - चाइल्ड आर्टिस्ट - वरुण बुद्धदेव
7. बेस्ट राइटिंग ऑन सिनेमा अवॉर्ड - द लॉन्गेस्ट किस (The Longest Kiss)
8. बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर
9. बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटारू
10. बेस्ट पॉपुलर फिल्म- तान्हाजी द अनसंग वॉरियर
11. दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड - आशा पारेख
और पढ़ें...
असल 'विक्रम-वेधा' से यहां मात खा गए ऋतिक-सैफ, अगर देखी है ओरिजिनल फिल्म तो इन बातों से होंगे सहमत
Vikram Vedha Review: ऋतिक चमके पर फीके रहे सैफ, जानिए फिर कौन है फिल्म का असली हीरो