Drug Case में NCB ने एक्‍टर एजाज खान को मुंबई एयरपोर्ट से लिया हिरासत में, कई ठिकानों पर छापेमारी

Published : Mar 30, 2021, 06:59 PM IST
Drug Case में NCB ने एक्‍टर एजाज खान को मुंबई एयरपोर्ट से लिया हिरासत में, कई ठिकानों पर छापेमारी

सार

ड्रग्स केस में अब एनसीबी ने एजाज खान (Ajaz Khan) को हिरासत में लिया है। मंगलवार को एजाज खान राजस्थान से मुंबई लौटे इसके बाद एनसीबी ने उन्हें एयरपोर्ट से ही हिरासत में ले लिया। एजाज पर बटाटा गैंग का हिस्सा होने का आरोप है। एनसीबी की टीम एजाज की अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है। बता दें कि एजाज खान को इससे पहले 2018 में भी नवी मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था। उस वक्त उनके पास से करीब 1 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी। 

मुंबई. ड्रग्स केस में एनसीबी की कार्रवाई अभी भी जारी है। ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद अब एनसीबी ने एजाज खान (Ajaz Khan) को हिरासत में लिया है। मंगलवार को एजाज खान राजस्थान से मुंबई लौटे इसके बाद एनसीबी ने उन्हें एयरपोर्ट से ही हिरासत में ले लिया। एजाज पर बटाटा गैंग का हिस्सा होने का आरोप है। एनसीबी की टीम एजाज की अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है। बता दें कि एनसीबी ने मुंबई के सबसे बड़े ड्रग्स सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था और करीब 2 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की थी।


बता दें कि एजाज खान को इससे पहले 2018 में भी नवी मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था। उस वक्त उनके पास से करीब 1 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी। एजाज खान बिग बॉस 7 का भी हिस्सा रह चुके हैं। इसके साथ ही वे फिल्म रक्त चरित्र में भी नजर आए थे। उन्होंने कई टीवी शोज में भी का किया है। 


वहीं, शादाब बटाटा पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है। फारूख अपनी शुरुआती जिंदगी में आलू बेचता था। उस समय वह अंडरवर्ल्ड के कुछ लोगों के संपर्क में आया और आज की तारीख में वह मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर है। ड्रग्स की दुनिया का पूरा काम अब उसके दोनों बेटे संभाल रहे हैं। 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड
आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?