Swayamvar- Mika Di Vohti: कभी मीका संग शादी से था इनकार, अब उनकी 'दुल्हनिया' बनने शो में पहुंची यह एक्ट्रेस

Published : Jul 11, 2022, 05:51 PM IST
Swayamvar- Mika Di Vohti: कभी मीका संग शादी से था इनकार, अब उनकी 'दुल्हनिया' बनने शो में पहुंची यह एक्ट्रेस

सार

स्वयंवर सीरीज का चौथा शो 'स्वयंवर- मीका दी वोटी' ' इन दिनों खूब चर्चा में है। पहले शो में रिया किशनचंदानी और फिर मनप्रीत कौर ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। अब इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी भी शो पर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने जा रही हैं।

एंटरटेनमेंट न्यूज. रियलिटी शो 'स्वयंवर- मीका दी वोटी' इन दिनों अपने फॉर्मेट को लेकर चर्चा में बना हुआ है। पहले शो में'स्प्लिट्सविला' फेम रिया किशनचंदानी और फिर 'बिग बॉस 15' के कंटेस्टेंट उमर रियाज की एक्स गर्लफ्रेंड मनप्रीत कौर ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी। अब खबर है कि इसमें पारस छाबड़ा की एक्स आकांक्षा पुरी भी नजर आने वाली हैं। वे भी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं। मजेदार बात यह है कि आकांक्षा ने 6 महीने पहले ही मीका और अपने अफेयर पर सफाई देते हुए कहा था कि हम सिर्फ दोस्त हैं और मैं मीका से शादी नहीं करना चाहती।

प्रोमो में खुद को बताया राजा की रानी
हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है। इसमें शो के एंकर शान बताते हैं कि आकांक्षा और मीका की दोस्ती 10 साल पुरानी है। साथ ही इन दोनों के बारे में मीडिया में भी काफी कुछ कहा गया है। इसके बाद जैसे ही शान अनाउंस करते हैं कि शो में आकांक्षा पुरी की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है, तो यह सुनकर बाकी सारे कंटेस्टेंट्स के मुंह उतर जाते हैं। प्रोमो में आकांक्षा भी कहती हैं, 'राजा की रानी तो एक ही होगी, इसलिए मैं यहां हूं।'

कुछ दिन पहले कहा था, 'जल्द बड़ा धमाका करूंगी'
बता दें कि आकांक्षा कुछ दिनों पहले एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुई थीं। इस मौके पर जब फोटोग्राफर्स ने उनसे पूछा था कि उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स क्या हैं? तो आकांक्षा ने कहा था कि, 'कई प्रोजेक्ट्स है पर बात किसी के बारे में नहीं करूंगी। बस इतना ही कहूंगी कि मैं कुछ बहुत बड़ा धमाका करने वाली हूं।' अब फैंस इस स्वयंवर में उनकी एंट्री को उनके इसी बयान से जोड़कर देख रहे हैं।

इससे पहले तीन सेलेब कर चुके हैं स्वयंवर
बता दें कि इससे पहले स्वयंवर सीरीज में राखी सावंत, राहुल महाजन और रतन राजपूत जैसे सेलेब स्वयंवर रचा चुके हैं। पहले सीजन में राखी सावंत ने कनाड़ा के एनआरआई इलेश पारुंजवाला से सगाई की थी। जो ज्यादा दिनों तक चली नहीं। दूसरे सीजन में राहुल महाजन ने डिंपी गांगुली से शादी की थी। यह शादी भी जल्द टूट गई थी जिसके बाद 2015 में डिंपी ने दूसरी शादी कर ली। तीसरे सीजन में एक्ट्रेस रतन राजपूत ने प्रतिभागी अभिनव शर्मा से सगाई की थी। इन दोनों का रिश्ता भी ज्यादा दिन तक चला नहीं। एक साल बाद दोनों अलग हो गए।

और पढ़ें...

रणबीर कपूर के साथ इस एक्ट्रेस ने शेयर किए कोजी पिक्चर्स, यूजर्स बोले 'आलिया बहुत मारेगी दीदी'

धनुष की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म के प्रीमियर पर इंडिया आएगी यह सेलेब्रिटी जोड़ी, 'एवेंजर्स' से है कनेक्शन

'जब आमिर खान ने कहा- 'शाहरुख़ मेरे तलवे चाट रहा है', जानिए क्या था SRK का जवाब

PREV

Recommended Stories

Dharmendra का आखिरी मैसेज, भारत-पाकिस्तान के लिए कही थी यह बात, देखें VIDEO
पता चल गया कब आएगा सलमान खान का बैटल ऑफ गलवान से पहला लुक, 2026 में आएगी फिल्म