
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार साल में पांच से छह फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। बीते कुछ वक्त से उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं। पहले 'लक्ष्मी', फिर 'बेल बॉटम' उसके बाद 'अतरंगी रे', 'बच्चन पांडे' और हाल ही में 'सम्राट पृथ्वीराज' जैसी उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वो जलवा नहीं बिखेर पाईं जिसके लिए अक्षय जाने जाते हैं। हालांकि, इन फिल्मों के बीच भी अक्षय ने 'सूर्यवंशी' जैसी हिट फिल्म दी पर अब उनके फैंस उन्हें ब्रेक लेकर अच्छी स्क्रिप्ट चूज करने की सलाह दे रहे हैं।
कई यूजर्स दे रहे फ्लॉप फिल्मों से बचने की सलाह
सोशल मीडिया पर कई लोग अक्षय को ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें एक साल में पांच फिल्मों में काम न करने के लिए कह रहे हैं। लोग अक्षय को यह भी सलाह दे रहे हैं कि वे साल में एक-दो फिल्में करें भी तो उनको पूरी तैयारी के साथ करें ताकि उनकी अपकमिंग फिल्में फ्लॉप न हों। हालांकि, अक्षय पर इन सभी बातों का कोई असर नहीं है क्योंकि अब अक्षय साल में चार फिल्मों के बजाय तीन महीने में तीन फिल्में रिलीज करने जा रहे हैं।
एक ओटीटी और दो सिनेमाघरों में होगी रिलीज
बात करें इन फिल्मों की तो इन तीन में अक्षय की दो फिल्में सिनेमाघरों में और एक फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। इनमें सबसे पहले 11 अगस्त को आनंद एल राय की 'रक्षा बंधन' ओटीटी पर रिलीज होगी। इसके बाद 2 सितंबर को 'कठपुतली' और 24 अक्टूबर को 'राम सेतु' सिनेमाघरों में रिलीज होनी हैं। बता दें कि फिल्म 'मिशन सिंड्रेला' के मेकर्स ने ही अपनी फिल्म का नाम बदलकर 'कठपुतली' रख दिया है। इसमें अक्षय के साथ रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूर सिंह और सरगुन मेहता जैसे कलाकार नजर आएंगे।
इस वक्त अक्षय के पास हैं 6 फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय इस वक्त छह फिल्मों में बिजी हैं। इसमें वे 'सेराराई पोटरू रीमेक' और 'कैप्सूल गिल' की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं 'कठपुतली', 'सेल्फी' और 'ओएमजी 2' पोस्ट प्रोड्क्शन में हैं। इसके अलावा उनकी एक और फिल्म 'गोरखा' की अनाउंसमेंट पिछले साल हुई थी।
और पढ़ें...
'एलओसी' से लेकर 'शेरशाह' तक, बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों में दिखाई गई करगिल युद्ध की विजय गाथा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।