साल में 5 फिल्में करने वाले अक्षय को फैंस ने दी ब्रेक लेने की सलाह, अगले 3 महीने में रिलीज होंगी इतनी फिल्में

सार

बीते कुछ वक्त से अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो रही हैं। इसके बावजूद भी न तो उनके पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी है और न ही वे खुद कोई ब्रेक लेने का मन बना रहे हैं। इसी बीच अक्षय के फैंस उन्हें ब्रेक लेने की सलाह दे रहे हैं। जानिए क्यों?

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार साल में पांच से छह फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। बीते कुछ वक्त से उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं। पहले 'लक्ष्मी', फिर 'बेल बॉटम' उसके बाद 'अतरंगी रे', 'बच्चन पांडे' और हाल ही में 'सम्राट पृथ्वीराज' जैसी उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वो जलवा नहीं बिखेर पाईं जिसके लिए अक्षय जाने जाते हैं। हालांकि, इन फिल्मों के बीच भी अक्षय ने 'सूर्यवंशी' जैसी हिट फिल्म दी पर अब उनके फैंस उन्हें ब्रेक लेकर अच्छी स्क्रिप्ट चूज करने की सलाह दे रहे हैं।

कई यूजर्स दे रहे फ्लॉप फिल्मों से बचने की सलाह
सोशल मीडिया पर कई लोग अक्षय को ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें एक साल में पांच फिल्मों में काम न करने के लिए कह रहे हैं। लोग अक्षय को यह भी सलाह दे रहे हैं कि वे साल में एक-दो फिल्में करें भी तो उनको पूरी तैयारी के साथ करें ताकि उनकी अपकमिंग फिल्में फ्लॉप न हों। हालांकि, अक्षय पर इन सभी बातों का कोई असर नहीं है क्योंकि अब अक्षय साल में चार फिल्मों के बजाय तीन महीने में तीन फिल्में रिलीज करने जा रहे हैं।

Latest Videos

एक ओटीटी और दो सिनेमाघरों में होगी रिलीज
बात करें इन फिल्मों की तो इन तीन में अक्षय की दो फिल्में सिनेमाघरों में और एक फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। इनमें सबसे पहले 11 अगस्त को आनंद एल राय की 'रक्षा बंधन' ओटीटी पर रिलीज होगी। इसके बाद 2 सितंबर को 'कठपुतली' और 24 अक्टूबर को 'राम सेतु' सिनेमाघरों में रिलीज होनी हैं। बता दें कि फिल्म 'मिशन सिंड्रेला' के मेकर्स ने ही अपनी फिल्म का नाम बदलकर 'कठपुतली' रख दिया है। इसमें अक्षय के साथ रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूर सिंह और सरगुन मेहता जैसे कलाकार नजर आएंगे।

इस वक्त अक्षय के पास हैं 6 फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय इस वक्त छह फिल्मों में बिजी हैं। इसमें वे 'सेराराई पोटरू रीमेक' और 'कैप्सूल गिल' की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं 'कठपुतली', 'सेल्फी'  और 'ओएमजी 2' पोस्ट प्रोड्क्शन में हैं। इसके अलावा उनकी एक और फिल्म 'गोरखा' की अनाउंसमेंट पिछले साल हुई थी।

और पढ़ें...

कॉफी विद करन 7: थ्रीसम के बारे में यह बात कह गए विजय देवरकोंडा, आदित्य रॉय कपूर के सवाल पर क्या बोलीं अनन्या

कटरीना-विकी की शादी से नाराज था यह शख्स, सोशल मीडिया पर फैलाता था अफवाहें और देता था गालियां, देखें तस्वीरें

'एलओसी' से लेकर 'शेरशाह' तक, बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों में दिखाई गई करगिल युद्ध की विजय गाथा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'जन विरोधी है वक्फ कानून' रामगोपाल यादव किसे बता गए सड़कछाप, कहा- उनके बयान जवाब देने योग्य नहीं
Waqf Bill पर बोलते हुए Gaurav Gogoi ने Namaz को लेकर उठाया था सवाल, Himanta Biswa Sarma ने दिया जवाब