मुंबई की ओर तेजी से बढ़ रहा निसर्ग तूफान, अक्षय कुमार और प्रियंका ने की लोगों की सलामती की दुआ

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच मुंबई पर अब एक और बड़ा खतरा मंडरा रहा है। महाराष्ट्र और गुजरात के तटों पर चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' के खतरे को देखते हुए बॉलीवुड स्टार्स भी खासे चिंतित हैं।

मुंबई। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच मुंबई पर अब एक और बड़ा खतरा मंडरा रहा है। महाराष्ट्र और गुजरात के तटों पर चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' के खतरे को देखते हुए बॉलीवुड स्टार्स भी खासे चिंतित हैं। इन सेलेब्स ने लोगों से सावधान और सुरक्षित रहने की अपील की है। प्रियंका चोपड़ा से लेकर अक्षय कुमार और दूसरे स्टार्स ने सोशल मीडिया पर लोगों से सरकार के आदेश पालन करने की बात कही है। 

 

प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये साल बेहद निर्मम साबित हो रहा है। आप सभी लोग छत के अंदर रहें, सावधानी बरतें और सरकार के दिशा-निर्देशों को मानें। प्लीज, सभी सुरक्षित रहें। वहीं एक और ट्वीट में प्रियंका ने लिखा, निसर्ग तूफान मुंबई की ओर आ रहा है, मेरी मां और भाई को मिलाकर दो करोड़ लोगों से ज्यादा आबादी का होमटाउन। 1891 के बाद से अब तक मुंबई ने इतने बड़े चक्रवाती तूफान का सामना नहीं किया है। ऐसे वक्त में जब दुनिया पहली से ही इतनी परेशान है, यह विनाशकारी साबित हो सकता है।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मुंबई में बारिश आ चुकी है, लेकिन निसर्ग तूफान के रूप में इस साल उस बारिश के साथ एक बिन बुलाया मेहमान भी आया है। अगर यह तूफान मुंबई से टकराता है तो हमें बीएमसी द्वारा शेयर की गई कुछ सावधानियां हैं, जिनका पालन करना होगा। 

 

नीना गुप्ता ने भी एक वीडियो के जरिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा, मुंबई, गोवा समेत वो तमाम इलाके जहां से तूफान गुजरने वाला है, वहां के लोग थोड़ी सावधानी बरतें, अपने घर के खिड़की दरवाजे बंद करके सोएं। भगवान करे ये तूफान बिना किसी नुकसान के निकल जाए।

मुंबई की ओर बढ़ रहा तूफान
अरब सागर से उठा यह चक्रवाती तूफान तेजी से महाराष्ट्र के तट की ओर बढ़ रहा है। अनुमान है कि यह दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच महाराष्ट्र में रायगढ़ के हरिहरेश्वर तट से 110 किमी/घंटे की रफ्तार से टकराएगा। पहले इसके गुजरात से भी टकराने का अनुमान था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी