KRK का दावा, सूर्यवंशी की रिलीज डेट को लेकर आपस में भिड़े अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी

Published : Aug 08, 2021, 09:03 PM IST
KRK का दावा, सूर्यवंशी की रिलीज डेट को लेकर आपस में भिड़े अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी

सार

अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' रिलीज को तैयार है और यह फिल्म इसी महीने 19 अगस्त को रिलीज होगी। वैसे, अक्षय कुमार की एक और फिल्म 'सूर्यवंशी' काफी पहले से बनकर तैयार है लेकिन अब तक रिलीज नहीं हो पाई है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की ये फिल्म कोरोना के चलते कई बार टल चुकी है।

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) रिलीज को तैयार है और यह फिल्म इसी महीने 19 अगस्त को रिलीज होगी। वैसे, अक्षय कुमार की एक और फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) काफी पहले से बनकर तैयार है लेकिन अब तक रिलीज नहीं हो पाई है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की ये फिल्म कोरोना के चलते कई बार टल चुकी है। जबकि कोरोना लॉकडाउन में शुरू हुई बेल बॉटम अब रिलीज होने को तैयार है। ऐसे में KRK ने दावा किया है कि फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज को लेकर रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार में अनबन हो गई है।  

 

केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए दावा किया है कि सूर्यवंशी की रिलीज डेट को लेकर अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) में झगड़ा हो गया है। दरअसल, अक्षय कुमार ने फिल्म 'बेल बॉटम' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर मीडिया से मुलाकात की थी। इसी दौरान उनसे पूछा गया कि वो 'सूर्यवंशी' कब रिलीज करेंगे? जवाब में अक्षय कुमार ने ने कहा कि इसका जवाब केवल रोहित शेट्टी ही जानते हैं। 

 

KRK ने अक्षय कुमार के रिएक्शन को देखते हुए ही ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- ‘अक्की ने कहा है कि सूर्यवंशी कब रिलीज होगी, ये सिर्फ रोहित शेट्टी जानता है या भगवान। मतलब कि दोनों के रिलेशन बिगड़ चुके हैं। बोलचाल बंद हो चुकी है। दिलवाले के टाइम भी रोहित-शाहरुख की बोलचाल बंद हो गई थी।

 

बता दें कि अक्षय कुमार, अजय देवगन, कैटरीना कैफ और रणवीर सिंह की फिल्म सूर्यवंशी 2020 की शुरुआत में ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन अप्रैल में कोरोना के चलते लॉकडाउन की वजह से इसकी रिलीज डेट टालनी पड़ी थी। बाद में खबरें आईं कि मेकर्स इसे ओटीटी पर रिलीज कर सकते हैं। हालांकि, इसे ओटीटी पर रिलीज नहीं किया गया और कहा गया कि ये फिल्म थिएटर खुलने के बाद ही रिलीज होगी। फिलहाल अब तक सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट सामने नहीं आई है।


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Honey Singh के 20 सेकंड के वीडियो में गाली, बेहद गंदी सलाह, देखकर जमकर भड़क रहे लोग
Dhurandhar 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री का खुला राज! जानिए कैसा होगा रोल और क्या होगी कहानी?