अक्षय कुमार ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए दिया दान, एक कहानी के माध्यम से देशवासियों से की ये अपील

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी 20वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर रविवार को अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है। अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने देशवासियों से भी मंदिर निर्माण में ज्यादा से ज्यादा योगदान देने की अपील की। अक्षय ने लोगों से मंदिर निर्माण के लिए सीधे तौर पर लोगों से अपील न करते हुए एक कहानी के माध्यम से आग्रह किया। 

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी 20वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर रविवार को अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है। अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने देशवासियों से भी मंदिर निर्माण में ज्यादा से ज्यादा योगदान देने की अपील की। अक्षय ने लोगों से मंदिर निर्माण के लिए सीधे तौर पर लोगों से अपील न करते हुए एक कहानी के माध्यम से आग्रह किया। 

 

अक्षय ने वीडियो में कहा- कल रात मैं अपनी बेटी को एक कहानी सुना रहा था। तो जी ऐसा था कि जब भगवान श्री राम सीता मां को लेने लंका जा रहे थे तो एक तरफ वानर सेना थी, दूसरी तरफ लंका और दोनों के बीच में समुद्र। अब वानरसेना बड़े-बड़े पत्थर उठाकर समुद्र में डाल रही थी, क्योंकि रामसेतु का निर्माण करके सीता मां को वापस लाना था। प्रभु श्री राम की नजर एक गिलहरी पर पड़ी, पानी में जाती फिर किनारे पर आती फिर रामसेतु के पत्थरों की ओर जाती, फिर रेत में फिर पत्थरों पर। ये देख रामजी को आश्चर्य हुआ कि ये हो क्या रहा है। इसके बाद वो गिलहरी के पास गए और पूछा ये तुम कर क्या रही हो। गिलहरी ने जवाब दिया कि मैं अपने शरीर को गीला कर रही हूं और उस पर रेत लपेट रही हूं। इससे मैं पत्थरों के बीच की दरारों को भरकर रामसेतु के निर्माण में अपना छोटा सा योगदान दे रही हूं। 

ये कहानी सुनाने के बाद अक्षय कहते हैं, आज बारी हमारी है। अयोध्या में हमारे श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। इसके निर्माण के लिए हममें से कुछ वानर बनें तो कोई गिलहरी बने और अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देकर भव्य मंदिर निर्माण में साझेदार बनें। इसकी शुरुआत मैं खुद से करता हूं और आपसे भी अपील है कि आप योगदान करें ताकि आने वाली पीढ़ियों को इस भव्य मंदिर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन और संदेश पर चलने की प्रेरणा मिलती रहे। जय श्री राम। 

akshay kumar donates for ram mandir construction: Akshay Kumar Donates For Ram  Mandir Construction - Navbharat Times

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025