जब Akshay Kumar ने Sara Ali Khan को प्रसाद बताकर खिला दी ये चीज, एक्ट्रेस ने खुद सुनाया वाकया

Published : Dec 19, 2021, 11:46 AM ISTUpdated : Dec 19, 2021, 12:31 PM IST
जब Akshay Kumar ने Sara Ali Khan को प्रसाद बताकर खिला दी ये चीज, एक्ट्रेस ने खुद सुनाया वाकया

सार

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re)24 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में अक्षय कुमार और सारा अली खान हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे।

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re)24 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में अक्षय कुमार और सारा अली खान हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे। शो में पहुंचने के बाद जहां दोनों ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी टीम के साथ जमकर एन्जॉय किया। इसके साथ ही बातों-बातों में सारा अली खान ने अक्षय कुमार से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया। 

सारा अली खान ने बताया कि अक्षय कुमार सेट पर सभी लोगों के साथ खूब मस्ती-मजाक किया करते थे। एक बार तो वो खुद भी उनके मजाक का शिकार बन गई थीं। सारा ने 'अतरंगी रे' के सेट पर अक्षय कुमार द्वारा किए गए ऐसे ही एक प्रैंक के बारे में बताया। सारा के मुताबिक, अक्षय ने मिठाई के अंदर लहसुन छुपा दिया और फिर मुझे प्रसाद बताकर खिला दिया।

सारा ने कहा, मैं बीमार पड़ जाती : 
जब अक्षय ने सारा अली खान से पूछा कि उनका ऐसा कौन सा प्रैंक था, जिसकी वो शिकार हुईं तो सारा ने कहा- सर आपने मुझे लहसुन खिला दी थी। आपने कहा कि बेटा यह भगवान का प्रसाद है, जबकि उसके अंदर लहसुन थी। ऐसा नहीं था कि आपने मेरे लिए सरसों का साग बनाया था बल्कि आपने मुझे पूरा लहसुन ही खिला दिया था। इसके बाद अक्षय ने सारा से पूछा कि क्या उन्हें उनका प्रैंक बुरा लगा था। इस पर सारा ने कहा कि वो थोड़ी बीमार हो गई थीं। हालांकि, अक्षय को सारा की इस बात पर भरोसा नहीं हुआ तो उन्होंने दोबारा ये कहते हुए पूछा कि अपने करियर की कसम खाके बताना तुमने लहसुन खाया था। इस पर सारा ने सच बोलते हुए कहा- अगर खा लेती तो जरूर बीमार पड़ जाती। 

ऐसी है अतरंगी रे की कहानी : 
फिल्म में सारा अली खान ने रिंकू सूर्यवंशी नाम की लड़की का रोल प्ले निभाया है, जिसकी एक विशु नाम के एक तमिल लड़के से जबरिया शादी की जाती है। विशु का रोल साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) ने प्ले किया है। फिल्म के ट्रेलर में विशु को कुछ लोग एक बोरे में भरकर लाते हैं और उनकी शादी रिंकू से जबरन कराई जाती है। वहीं, रिंकू यानी सारा अली खान इस जबरिया शादी के खिलाफ हैं और अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहती हैं। रिंकू तो अक्षय कुमार (शहजाद) से प्यार करती है। रिंकू और विशु फैसला करते हैं कि दोनों अपनी अपनी लाइफ में रहेंगे, शादी को फॉलो नहीं करेंगे लेकिन जैसा कि हर कहानी में होता है इस मूवी में भी हीरो-हीरोइन को आखिर में एक दूसरे से प्यार हो ही जाता है। मगर ट्विस्ट ये है कि रिंकू अपनी जिंदगी में विशु को भी चाहती हैं और शहजाद को भी, वो किसी को खोना नहीं चाहती।

ये भी पढ़ें-
Atrangi Re के प्रमोशन पर छोटे कपड़े पहन पहुंची Sara Ali Khan, धनुष ने एक्ट्रेस के सामने जोड़ लिए हाथ
Ankita Lokhande Birthday: काफी संघर्ष के बाद मिला था TV पर ब्रेक, अब सीरियल से हर दिन कमाती है इतना

बोल्ड कपड़ों में सड़क पर घूमती दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, टॉपलेस फोटोज से भरा पड़ा है Instagram

Mahie Gill Birthday Special:'देव डी' से चमकी माही का करियर दबंग की वजह से हुआ खराब, जानें कुछ अनसुनी बातें

Round Up 2021: Kareena Kapoor और Shilpa Shetty के पति से लेकर इन सेलेब्स की कॉन्ट्रोवर्सी से दहला बॉलीवुड

Bigg Boss 15: पति की गोद में बैठ सरेआम रोमांस करने लगी Rakhi Sawant तो सकपका गए ये लोग, ऐसा था रिएक्शन

Suresh Oberoi Birthday: पाकिस्तान से आकर इस शख्स ने इंडस्ट्री में मचाया तहलका, आवाज के दम पर चला जादू

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 का 'संदेशे आते हैं' ही नहीं ये 8 गाने जगाते देशभक्ति की लौ, Republic Day को बनाएंगे खास
Border 2 एक्ट्रेस आईं वरुण धवन के सपोर्ट में, क्या कहना चाहती हैं इशिका गगनेजा