अक्षय ने यूट्यूबर पर ठोका 500 करोड़ की मानहानि का दावा, एक्टर पर लगाए रिया चक्रवर्ती की मदद के आरोप

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक यूट्यूबर पर 500 करोड़ रुपए का मानहानि का केस किया है। हालांकि ये केस उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े एक मामले में किया है। अक्षय ने जिस शख्स पर केस किया है, उसका नाम राशिद सिद्दीकी है।

मुंबई। अपनी फिल्म 'लक्ष्मी' को लेकर लगातार विरोध झेल रहे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अब एक यूट्यूबर पर 500 करोड़ रुपए का मानहानि का केस किया है। हालांकि ये केस उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े एक मामले में किया है। अक्षय ने जिस शख्स पर केस किया है, उसका नाम राशिद सिद्दीकी है। इस पर आरोप है कि इसने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े फर्जी वीडियो पोस्ट किए थे और अक्षय पर रिया चक्रवर्ती को कनाडा भागने में मदद करने आरोप लगाया था। 

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्दीकी ने दावा किया था कि अक्षय कुमार सुशांत सिंह राजपूत को ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ मिलने के बाद से खुश नहीं थे। इतना ही नहीं सुशांत केस में अक्षय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य से गुपचुप बात भी कर रहे हैं। 

निसर्ग तूफान पर अक्षय ने की लोगों से अपील, वीडियो शेयर कर बोले इन  सावधानियों को बरतने की है जरूरत

सुशांत केस में फर्जी खबरें फैलाने को लेकर शिवसेना के वकील धर्मेंद्र मिश्रा ने यूट्यूबर के खिलाफ केस फाइल किया तो पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि यह यूट्यूबर सुशांत की मौत का इस्तेमाल अपने फॉलोअर्स बढ़ाने और कमाई करने में कर रहा था। 

सिद्दीकी के यूट्यूब चैनल पर कुछ ही महीनों में सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 लाख से बढ़कर 3.70 लाख से ज्यादा हो गई। मई में इस यूट्यूबर की कमाई महज 296 रुपए हुई थी। वहीं, सितंबर में इसने 6,50,898 रुपए कमाए। कोर्ट ने सिद्दीकी को अग्रिम जमानत देते हुए जांच में पुलिस का सहयोग करने के लिए कहा है।

Akshay Kumar's startup wants you to take your health seriously |  Filmfare.com

कौन है राशिद सिद्दीकी : 
25 साल का यह युवा बिहार का रहने वाला है और सिविल इंजीनियर है। यह यूट्यूब पर FF न्यूज नाम से चैनल चलाता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा कंटेंट चलाकर इस यूट्यूबर ने महज चार महीने में 15 लाख रुपए की कमाई की है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी