
मुंबई. कोरोना काल में एक अक्षय कुमार (akshay kumar) ही ऐसे एक्टर है जिन्होंने विदेश में जाकर फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग की थी। इसके बाद वे अतरंग रे की शूटिंग आगरा में करते नजर आए थे। इस फिल्म की शूटिंग ताज महल में की गई थी, जिसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय 6 जनवरी से 30 दिन तक एकदम बिजी रहेंगे। वजह है कि वे जैसलमेर में अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे (bachchan pandey) की शूटिंग करेंगे। फिल्म की शूटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पूरी टीम पहले ही तय शेड्यूल के मुताबिक जैसलमेर पहुंच चुकी है।
फिल्म की कास्ट और क्रू की एक फोटो सामने आई है। इस फोटो में कृति सेनन, अरशद वारसी, प्रतीक बब्बर और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ बाकी पूरी टीम भी है। ये फोटो फ्लाइट में खीची गई है लेकिन इस फोटो में अक्षय कुमार नजर नहीं आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले 1 महीने तक फिल्म का सेट वहीं पर रहेगा और शूटिंग लगभग 30 दिनों तक चलेगी।
बात बच्चन पांडे की कहानी की करें तो इसमें अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में हैं जो एक्टर बनना चाहता है जबकि कृति सेनन जर्नलिस्ट के किरदार में होंगी, जिनका सपना है फिल्म डायरेक्टर बनने का। कहा जा रहा है कि फिल्म में जैकलीन फर्नाडीज भी एक खास रोल में नजर आने वाली हैं। आपको बता दें कि इस साल अक्षय की काफी सारी फिल्में रिलीज होने वाली है। इनमें सूर्यवंशी, अतरंगी रे, बेल बॉटम, रामसेतु, रक्षाबंधन शामिल है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।