अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' पर कोरोना की मार, इन दो देशों में कर पाई महज इतने करोड़ की कमाई

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हालिया रिलीज फिल्म 'लक्ष्मी' (Laxmi) ने दर्शकों को निराश किया है। भारत में जहां यह फिल्म 9 नवंबर को केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई, वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इसे सिनेमाघरों में भी रिलीज किया गया है। हालांकि इन दोनों ही देशों में फिल्म कमाई उम्मीद बेहद कम हैं।

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'लक्ष्मी' (Laxmi) दर्शकों को अपनी ओर खींचने में नाकामयाब रही है। भारत में जहां यह फिल्म 9 नवंबर को केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई, वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इसे सिनेमाघरों में भी रिलीज किया गया है। हालांकि इन दोनों ही देशों में फिल्म कमाई उम्मीद बेहद कम हैं। विदेशी सिनेमाघरों के दर्शकों ने फिल्म को पूरी तरह नकार दिया है। एक हफ्ते के दौरान फिल्म के आंकड़े बेहद निराशाजनक रहे हैं। 

Latest Videos

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर 'लक्ष्मी' 9 नवंबर के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कोरोना का खतरा कम हो जाने की वजह से मेकर्स ने इसे वहां रिलीज करने का फैसला किया था। हालांकि मेकर्स का यह फैसला अब तक बहुत ज्यादा फायदेमंद सौदा नहीं साबित हुआ है। 

Laxmmi Bomb Trailer Out! Akshay Kumar, Kiara Advani's horror-comedy to  leave you intrigued this Diwali | Bollywood News – India TV

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लक्ष्मी' ने अपने पहले हफ्ते में दोनों देशों को मिलाकर केवल 1.3 करोड़ रुपए की ही कमाई की है। फिल्म ने 70.27 लाख रुपए ऑस्ट्रेलिया में कमाए हैं, जबकि न्यूजीलैंड से उसे महज 60 लाख रुपए की कमाई हुई है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म पर कोरोना वायरस महामारी का असर पड़ा है। हालांकि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि भारत में फिल्म के चौतरफा विरोध के चलते भी इसकी कमाई पर असर पड़ा है। कई हिंदू संगठनों के विरोध के बाद फिल्म के नाम से बॉम्ब शब्द हटाया गया था। 

बता दें कि फिल्म की कहानी आसिफ (अक्षय कुमार) नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्रिया (कियारा आडवाणी) नाम की लड़की से प्यार करता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब आसिफ प्रिया के परिवार वालों को मनाने जाता है और उसके अंदर एक आत्मा घुस जाती है। 

अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को 24 घंटे में मिले 7 करोड़ से ज्यादा व्यू,  लेकिन एक वजह से हो रहे ट्रोल | Akshay Kumar Movie laxmmi bomb crosses 70  million views

'लक्ष्मी' राघव लॉरेंस के डायरेक्शन में ही बनी तमिल फिल्म 'कंचना' की हिंदी रीमेक है। राघव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'कंचना' का मतलब सोना होता है, जो लक्ष्मी का ही एक रूप है। इसलिए उन्होंने हिंदी रीमेक का नाम 'लक्ष्मी' रखा था। 'कंचना' में मुख्य किरदार खुद राघव लॉरेंस ने निभाया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी