क्या 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, OTT प्रीमियर की भी तैयार

Published : Jun 12, 2022, 08:32 AM ISTUpdated : Jun 12, 2022, 08:48 AM IST
क्या 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, OTT प्रीमियर की भी तैयार

सार

यशराज फिल्म्स के बैनर बनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का बॉक्सऑफिस कलेक्शन चौंकाने वाला है। हालांकि, सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कमाई में शनिवार को थोड़ा उछाल देखा गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। यशराज फिल्म्स से बैनर तले बनी इस फिल्म को करीब 300 करोड़ के बजट में तैयार किया गया। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि फिल्म अपनी लागत भी बमुश्किल निकाल पाएगी। इसी बीच सामने आई ताजा जानकारी की मानें तो फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। फिल्म की रिलीज के 9वें दिन यानी शनिवार को इसकी कमाई में थोड़ा बहुत उछाल देखने को मिला। फिल्म ने अभी तक बॉक्सऑफिस पर 56.71 करोड़ रुपए कमाए। क्रिटिक्स का कहना है कि फिल्म का कमाई की रफ्तार को देखते हुए ये 100 करोड़ के क्लब भी शामिल हो पाती है, इसको लेकर संदेह है। फिल्म में अक्षय के साथ मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सी लीड रोल में है।


9 दिन में अक्षय कुमार की फिल्म ने कमाए इतने
3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की ओपनिंग तो अच्छी रही लेकिन फिर फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली। अक्षय कुमार को फिल्म से काफी उम्मीद थी जो खरी नहीं उतरी। बता दें कि फिल्म ने अभी तक महज 56.71 करोड़ रुपए कमाए है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने शनिवार को 2.30 करोड़ का बिजनेस किया। कहा जा रहा है कि फिल्म को वीकेंड पर थोड़ा फायदा मिला है और इसकी कमाई में इजाफा देखा गया है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, दूसरे दिन 12.60 करोड़ तो तीसरे दिन 16.10 करोड़ रुपए कमाए। इसके बाद फिल्म कमाई में गिरावट आती गई। आपको बता दें कि हालात तो यह भी है कि फिल्म को दर्शक ही नहीं मिल रहे है और इसी वजह से कई शोज भी कैंसिल करने पड़े। 


सम्राट पृथ्वीरात का ओटीटी पर प्रीमियर
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और इसी बात को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। सामने आ रही जानकारी के हिसाब से फिल्म को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, ये ओटीटी पर कब रिलीज होगी इसकी तारीख अभी सामने नहीं आई है।

 

ये भी पढ़ें
क्यों सलमान खान को मिली थी 'मैंने प्यार किया', 33 साल बाद दीपिक तिजोरी ने खोला चौंकाने वाला राज

अक्षय, सलमान-SRK जैसे दिग्गजों पर भारी पड़े आज के एक्टर्स, छोटे बजट की इन फिल्मों से बनाए कमाई के रिकॉर्ड्स 

आखिर कैसी है 'आश्रम 3' में बाबा निराला की काली करतूतों में साथ देने वाले भोपा स्वामी की रियल लाइफ

क्या आपने देखा है प्रियंका चोपड़ा का 22 साल पुराना फोटोशूट, 18 साल की देसी गर्ल तब दिखती थी ऐसी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा