
एंटरटेनमेंट डेस्क. राम सेतु (Ram Setu) और थैंक गॉड (Thank God) को रिलीज हुए 7 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन दोनों ही फिल्मों की हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की राम सेतु ने अजय देवगन (Ajay Devgn) की थैंक गॉड को कमाई के मामले में फिर भी पीछे छोड़ा है, लेकिन उनकी फिल्म ने भी खास कलेक्शन नहीं किया। रिपोर्ट्स की मानें तो राम सेतु ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं, थैंक गॉड 2.50 करोड़ ही कमा पाई। अब दोनों ही फिल्मों पर खतरा मंडरा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर थैंक गॉड का तो खेल खत्म हो गया है लेकिन अक्षय के पास अपनी फिल्म को बचाने के दो दिन बचे हैं, इसके बाद 4 नवंबर को नई फिल्में सिनेमाघरों में धमाल मचाने रिलीज हो रही और उनकी फिल्म की हालत और खराब हो सकती है।
7 दिन में राम सेतु ने कमाए 60 करोड़
अक्षय कुमार के लिए साल अच्छा नहीं रहा। सिनेमाघरों में रिलीज उनकी लगातार फिल्में फ्लॉप साबित हुई। राम सेतु भी अब इसी लिस्ट में शामिल हो गई है। राम सेतु के कलेक्शन का आंकड़ सामने आ गया है। फिल्म ने सातवें दिन यानी मंगलवार को 3.50 करोड़ का ही बिजनेस किया। फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन 60 करोड़ पहुंच गया है। बता दें कि राम सेतु ने कमाई के मामले में शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे इसकी कमाई में गिरावट आती गई। पहले दिन जहां फिल्म 15 करोड़ से ज्यादा कमाए थे लेकिन अब आकंड़ों में जबरदस्त कमी आ गई है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो अब राम सेतु का 100 करोड़ के क्लब में पहुंचना बहुत मुश्किल है। कहा जा रहा है राम सेतु का लाइफटाइम कलेक्शन 75 करोड़ तक हो सकता है। आपको बता दें कि राम सेतु का बजट 150 करोड़ है।
थैंक गॉड का गेम ओवर
अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। पहले ही दिन फिल्म 8.10 करोड़ कमाए और ये आंकड़ा बढ़ने की जगह गिरता ही चला गया। फिल्म ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 2.50 करोड़ का बिजनेस किया और फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन करीब 31.75 करोड़ तक पहुंच पाया है। क्रिटिक्स का कहना है कि ये फिल्म ज्यादा से ज्यादा 35-40 करोड़ कमा पाएगी। अजय की ये फिल्म 75 करोड़ के बजट में तैयार हुई है।
4 नवंबर को रिलीज हो रही ये फिल्में
इस शुक्रवार यानी 4 नवंबर को 2-3 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इससे राम सेतु और थैंक गॉड के कलेक्शन पर बहुत ज्यादा असर पड़ेगा। बता दें कि कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फोन भूत, जाह्नवी कपूर-सनी कौशल की मिली और सोनाक्षी सिन्हा-हुमा कुरैशी की फिल्म डबल एक्सएल रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें
7 PHOTOS में देखें ऐश्वर्या राय की भाभी का ग्लैमरस अंदाज, मॉडल रह चुकी है श्रीमा, अब करती है ये काम
ऐश्वर्या राय की 17 DISASTER फिल्में, 7 मूवीज नहीं कमा पाई 10 करोड़, तीन का हाल घुमा देगा माथा
भारत की सबसे महंगी फिल्में, TOP 10 में बॉलीवुड की सिर्फ 4, बाकी 6 का नाम का सुन उड़ जाएंगे होश
FLOP होने से बचने अक्षय कुमार ने फिर चली गहरी चाल, इस कारण हो सकता है अजय देवगन का गेम ओवर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।