FOLP होने से बचने अक्षय कुमार के पास हैं सिर्फ 2 दिन, BOX OFFICE पर अजय देवगन की हालत खस्ता

अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड का सातवें दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कमाई के मामले में दोनों ही फिल्मों की हालत खराब है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि इनका 100 करोड़ क्लब में पहुंचना मुश्किल है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राम सेतु (Ram Setu) और थैंक गॉड (Thank God) को रिलीज हुए 7 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन दोनों ही फिल्मों की हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की राम सेतु ने अजय देवगन (Ajay Devgn) की थैंक गॉड को कमाई के मामले में फिर भी पीछे छोड़ा है, लेकिन उनकी फिल्म ने भी खास कलेक्शन नहीं किया। रिपोर्ट्स की मानें तो राम सेतु ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं, थैंक गॉड 2.50 करोड़ ही कमा पाई। अब दोनों ही फिल्मों पर खतरा मंडरा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर थैंक गॉड का तो खेल खत्म हो गया है लेकिन अक्षय के पास अपनी फिल्म को बचाने के दो दिन बचे हैं, इसके बाद 4 नवंबर को नई फिल्में सिनेमाघरों में धमाल मचाने रिलीज हो रही और उनकी फिल्म की हालत और खराब हो सकती है। 


7 दिन में राम सेतु ने कमाए 60 करोड़
अक्षय कुमार के लिए साल अच्छा नहीं रहा। सिनेमाघरों में रिलीज उनकी लगातार फिल्में फ्लॉप साबित हुई। राम सेतु भी अब इसी लिस्ट में शामिल हो गई है। राम सेतु के कलेक्शन का आंकड़ सामने आ गया है। फिल्म ने सातवें दिन यानी मंगलवार को 3.50 करोड़ का ही बिजनेस किया। फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन 60 करोड़ पहुंच गया है। बता दें कि राम सेतु ने कमाई के मामले में शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे इसकी कमाई में गिरावट आती गई। पहले दिन जहां फिल्म 15 करोड़ से ज्यादा कमाए थे लेकिन अब आकंड़ों में जबरदस्त कमी आ गई है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो अब राम सेतु का 100 करोड़ के क्लब में पहुंचना बहुत मुश्किल है। कहा जा रहा है राम सेतु का लाइफटाइम कलेक्शन 75 करोड़ तक हो सकता है। आपको बता दें कि राम सेतु का बजट 150 करोड़ है।

Latest Videos


थैंक गॉड का गेम ओवर
 अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। पहले ही दिन फिल्म 8.10 करोड़ कमाए और ये आंकड़ा बढ़ने की जगह गिरता ही चला गया। फिल्म ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 2.50 करोड़ का बिजनेस किया और फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन करीब 31.75 करोड़ तक पहुंच पाया है। क्रिटिक्स का कहना है कि ये फिल्म ज्यादा से ज्यादा 35-40 करोड़ कमा पाएगी। अजय की ये फिल्म 75 करोड़ के बजट में तैयार हुई है।


4 नवंबर को रिलीज हो रही ये फिल्में
इस शुक्रवार यानी 4 नवंबर को 2-3 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इससे राम सेतु और थैंक गॉड के कलेक्शन पर बहुत ज्यादा असर पड़ेगा। बता दें कि कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फोन भूत, जाह्नवी कपूर-सनी कौशल की मिली और सोनाक्षी सिन्हा-हुमा कुरैशी की फिल्म डबल एक्सएल रिलीज हो रही है।

 

ये भी पढ़ें
7 PHOTOS में देखें ऐश्वर्या राय की भाभी का ग्लैमरस अंदाज, मॉडल रह चुकी है श्रीमा, अब करती है ये काम

ऐश्वर्या राय की 17 DISASTER फिल्में, 7 मूवीज नहीं कमा पाई 10 करोड़, तीन का हाल घुमा देगा माथा

भारत की सबसे महंगी फिल्में, TOP 10 में बॉलीवुड की सिर्फ 4, बाकी 6 का नाम का सुन उड़ जाएंगे होश

FLOP होने से बचने अक्षय कुमार ने फिर चली गहरी चाल, इस कारण हो सकता है अजय देवगन का गेम ओवर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड