50वें बर्थडे पर कोरियोग्राफर ने मांगा 3600 डांसर्स के लिए राशन, सुनते ही झट से तैयार हो गए अक्षय कुमार

मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर में लॉकडाउन के चलते लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। ऐसे में कई सेलेब्स जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी बीच, अक्षय कुमार कोरोना संकट और लॉकडाउन से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। अक्षय कुमार ने 3600 डांसर्स के मासिक राशन खर्च के साथ ही कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मदद के लिए भी हाथ बढ़ाया है। 

मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर में लॉकडाउन के चलते लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। ऐसे में कई सेलेब्स जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी बीच, अक्षय कुमार कोरोना संकट और लॉकडाउन से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। अक्षय कुमार ने 3600 डांसर्स के मासिक राशन खर्च के साथ ही कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मदद के लिए भी हाथ बढ़ाया है। ये सभी डांसर्स गणेश आचार्य के फाउंडेशन में रजिस्टर्ड हैं। 

Latest Videos

अक्षय कुमार के डोनेशन के बारे में बात करते हुए गणेश आचार्य ने एक इंटरव्यू में बताया- अक्षय ने मेरे 50वें जन्मदिन पर मुझसे पूछा कि इस खास मौके पर मुझे क्या गिफ्ट चाहिए? इस पर मैंने उनसे कहा- क्या आप 1600 जूनियर कोरियोग्राफर और बुजुर्ग डांसर्स और 2000 बैकग्राउंड डांसर्स को मंथली राशन देकर मदद कर सकते हैं? ये सुनते ही अक्षय फौरन तैयार हो गए। 

गणेश आचार्य के मुताबिक, मेरी वाइफ गणेश आचार्य फाउंडेशन के जरिए पर्सनली पैकिंग और वितरण का काम देख रही है। जो डांसर्स और कोरियोग्राफर्स हमारे यहां रजिस्टर्ड हैं वे या तो अपनी जरूरतों के लिए पैसे ले सकते हैं या फिर छोटे परिवार को खिलाने के लिए एक महीने के जरूरत के सामान से भरा राशन किट ले सकते हैं। ये फैसला उन पर निर्भर करता है। एक डांसर के मुताबिक, उन्हें दो विकल्प दिए गए हैं। या तो वे उनके खातों में महीने की रकम ले सकते हैं या फिर चार लोगों के परिवार को खिलाने के लिए जरूरत के सामान वाली राशन किट।
Ganesh Acharya Wiki, Age, Wife, Family, Biography & More – WikiBio

बता दें कि अक्षय कुमार कोरोना की शुरुआत से ही जरूरतमंद लोगों की मदद में लगे हुए हैं। उन्होंने PM केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया था। इसके बाद बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को PPE किट्स खरीदने के लिए 3 करोड़ रुपए दिए थे। मुंबई पुलिस की मदद के लिए भी उन्होंने 2 करोड़ रुपए डोनेट किए थे। हाल ही में उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ मिलकर उन्होंने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी डोनेट किए थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी