अक्षय की 'हाउसफुल 4' देखने के बाद गुस्साए लोग, सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ा रहे मजाक

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' 25 अक्टूबर शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चाएं जोर-शोर से हो रही हैं।

मुंबई. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' 25 अक्टूबर शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चाएं जोर-शोर से हो रही हैं। सभी मूवी को देखने के बाद अपने-अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं। करीब 75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का सोशल मीडिया यूजर्स ट्विटर पर मीम्स बना रहे हैं और जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। 

यूजर्स ने बनाए ऐसे मीम्स  

Latest Videos

'हाउसफुल 4' को लेकर ट्विटर पर एक यूजर ने आलिया की फिल्म 'राजी' का एक सीन शेयर करते हुए उस पर उसका डायलॉग लिखा, 'मुझे घर जाना है।' इसके साथ ही उसने कैप्शन में लिखा, ''हाउसफुल 4' मूवी देखने के बाद ऑडियंश।' दूसरे यूजर ने आलिया का एक रोते हुए सीन शेयर कर कैप्शन लिखा, ''हाउसफुल 4' को 20 मिनट देखने के बाद। बेकार कहानी, कॉमेडी और ओवरएक्टिंग, प्लीज नजर अंदाज करें।' इसी तरह से यूजर्स तमाम तरह के खुद के वीडियो और मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं। लेकिन कुछ ने फिल्म को अच्छा और एंटरटेनिंग बताया है। 

 

इन स्टार्स ने भी निभाया है रोल 

'हाउसफुल 4' हाउसफुल की फ्रेंचाइजी है। इसमें अक्षय, रितेश और बॉबी के अलावा कीर्ति सेनन, कीर्ति खरबंदा, पूजा हेगड़े, बोमन ईरानी, चंकी पांडे, जॉनी लिवर और राणा दग्गुबत्ती जैसे कलाकार अहम रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म को डायरेक्टर फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। इसके साथ ही तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर की सांड की आंख और राजकुमार राव स्टारर मेड इन चाइना भी रिलीज हुई है। अब ऐसे में देखना होगा कि दिवाली का फायदा किस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिलता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद