5 दिन में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, अब तो दर्शकों ने भी मुंह फेरा

Published : Jun 08, 2022, 08:18 AM ISTUpdated : Jun 08, 2022, 08:30 AM IST
5 दिन में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, अब तो दर्शकों ने भी मुंह फेरा

सार

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को दर्शकों ने अब नकारना शुरू कर किया है। बात फिल्म की कमाई की करें तो 5 दिन ने अक्षय कुमार की मूवी 50 करोड़ का आंकड़ भी पार नहीं कर पाई है।   

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ( Samrat Prithviraj) की हालत काफी नजर आ रही है। खबरें आ रही है कि फिल्म को दर्शक तक नहीं मिल रहे है, जिसकी वजह से कई शहरों में शोज तक कैंसिल करने पड़ रहे है। बात फिल्म के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की करें तो 3 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने 5 दिन में महज करीब 48.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। ये आंकड़ा काफी कम है और क्रिटिक्स फिल्म को लेकर चिंता जता रहे है। बता दें कि फिल्म ने शुरुआत तो अच्छी की थी कि फिर कमाई में गिरावट देखने को मिली। बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी सम्राट पृथ्वीराज को डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में अक्षय के साथ मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) लीड रोल में है। 


फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने 5 दिन में कमाए इतने करोड़ 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार को फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से काफी उम्मीदें थी। इसके पहले आई उनकी फिल्म बच्चन पांडे भी बॉक्सऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी और अब इस फिल्म को भी दर्शकों ने नकार दिया है। बता दें कि फिल्म ने अपनी रिलीज से 3 दिन के अंदर 44.40 करोड़ रुपए कमा लिए थे। लेकिन इसके बाद इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। बता दें कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई ठीकठाक रही लेकिन सोमवार को फिल्म ने महज 5 करोड़ का ही कलेक्शन किया। इसके बाद बात मंगलवार की करें तो फिल्म ने 4 करोड़ रुपए ही कमाए। वहीं, फिल्म के ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो इसने अभी तक 48,50 करोड़ रुपए कमाए है। 


सम्राट पृथ्वीराज ने पहले दिन कमाए थे इतने करोड़
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने पहले दिन बॉक्सऑफिस पर 10.70 करोड़, दूसरे दिन 12.60 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 16.10 करोड़ की कमाई थी। चौथे और पांचवें दिन फिल्म की कमाई में अचानक कमी देखने को मिली। खबरों की मानें तो अब तो फिल्म को दर्शक भी नहीं रहे है, जिसकी वजह से कई थिएटर्स में शोज तक कैंसिल करने पड़ रहे है। वहीं, बात अक्षय की अपकमिंग फिल्मों की करें तो उनकी झोली में ढेर सारी फिल्में है, जो  इस साल और अगले साल रिलीज होगी। अक्षय की झोली में रामसेतु, रक्षाबंधन, सिंड्रैला, गोरखा, सेल्फी, डबल एक्सएल, बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्में हैं।

 

ये भी पढ़ें
जब शिल्पा शेट्टी ने लगाए थे अक्षय कुमार पर ऐसे घिनौने आरोप, फूट-फूटकर रोते हुए सुनाई थी पूरी दास्तां

47 की उम्र में भी कुंवारी है एकता कपूर, पापा की एक बात क्या मानी अभी तक नहीं बसा पाई अपना घर

एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा का दिखा इतना बोल्ड लुक, चमकीली भड़कीली ड्रेस में नजर आई सेक्सी, PHOTOS

बिकिनी टॉप में नागार्जुन की Ex बहू ने दिखाया बोल्ड अवतार, सामंथा की अदाएं देख छूटा पसीना, PHOTOS

आखिर एकता कपूर के वो कौन से 10 सीरियल है, जो लोगों से नहीं हुए थे बर्दाश्त, देखते ही पीटा था माथा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender: कौन हैं साल 2025 के 8 रूमर्ड कपल, जो चोरी-छुपे लड़ा रहे इश्क
सनी देओल की Border 2 का गाना संदेशे आते हैं.. इस दिन होगा रिलीज, टीजर डेट भी आउट