Prithviraj Trailer: एक्शन, इमोशन के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाला है हर सीन, खूब जचे अक्षय कुमार

Published : May 09, 2022, 12:08 PM ISTUpdated : May 09, 2022, 01:03 PM IST
Prithviraj Trailer: एक्शन, इमोशन के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाला है हर सीन, खूब जचे अक्षय कुमार

सार

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। रिलीज के साथ ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया।

मुंबई. अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। सामने आए ट्रेलर में एक्शन, इमोशन्स और रोंगटे खड़े करने वाले सीन देखने को मिल रहे है। यशराज फिल्म के बैनर तले बनी ये फिल्म इसी साल 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूसर किया है। 2.53 सेकंड के इस ट्रेलर में मैदान में युद्ध के साथ रोमांस को भी बहुत सलीके से दिखाया गया है। बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आएंगे। वे अपने रोल में काफी जच रहे है। वहीं, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के रोल में है। अक्षय-मानुषी का रॉयल भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। 


देखने मिलेगा जबरदस्त युद्ध
सामने आए ट्रेलर में भव्य सेट के साथ युद्ध का मैदान और शानदार नजारे देखने को मिल रहे है। आपको बता दें कि ये फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की लव स्टोरी पर आधारित है। वहीं, इसमें 1191 और 1192 के बीच पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को भी दिखाया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर को यशराज फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी रिलीज किया गया है। अक्षय ने फिल्म के ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- शौर्य और वीरता की अमर कहानी… यह है कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की। फिल्म हिंदी से साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी। सेलिब्रेट सम्राट  #Prithviraj Chauhan #YRF50 के साथ 3 जून को सिनेमाघरों में।


जानें कौन किस किरदार में
फिल्म में जहां अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान और मानुषी छिल्लर संयोगिता के रोल में है। वहीं, संजय दत्त काका कान्हा के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, सोनू सूद कवि चंद्रवरदाई का रोल प्ले कर रहे है। आशुतोष राणा जयचंद और मानव विज मोहम्मद गौर के रोल में दिखेंगे। इनके अलावा फिल्म में ललित तिवारी और साक्षी तंवर भी है।  आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था, जिसमें पृथ्वीराज चौहान बने अक्षय कुमार ने कहा था- धर्म के लिए जीया हूं, धर्म के लिए मरुंगा।

 

ये भी पढ़ें

रानी चटर्जी का वर्कआउट वीडियो देख एक जगह पर अटक गई सबकी निगाहें, आखिर किसको सुना रही खरी-खोटी

क्या सोनाक्षी सिन्हा ने कर ली सगाई, एक शख्स के कंधे पर हाथ रख इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करतीं आईं नजर

करोड़ों की प्रॉपर्टी और आलीशान बंगले के मालिक हैं विजय देवरकोंडा, कभी किराया तक देने के नहीं थे पैसे

बिकिनी में बेटी और पापा शर्टलेस, 25 साल की आमिर खान की लाडली को ऐसे देख भड़के लोग, लगाई खूब फटकार

नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?